सुशांत केस : महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, 'बिहार चुनाव के लिए हो रहा ये सब'
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट में कहा कि यह सब हल्लाबोल केवल राजनीति के कारण हो रहा है क्योंकि बिहार चुनाव इस साल के अंत में हैं. इसकी वजह से ये सब हो रहा है. महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी ने न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय के समक्ष कहा कि बिहार सरकार इस मामले में राज्य चुनाव से पहले केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहती है.
मस्तिष्क की सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक
सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है. इससे एक दिन पहले उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी.
नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, कोरोना संक्रमण के बाद हुआ निधन
मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मौत हो गई है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राहत इंदौरी शुगर और हार्ट पेशेंट भी थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें निमोनिया के चलते फेंफड़ों में इंफेक्शन हो गया था.
बाढ़ का कहर : देखते ही देखते चंद सेंकेंड्स में जमीदोंज हुआ दो मंजिला मकान
बिहार में बाढ़ कहर मचा रही है. लाखों लोग अपना घर छोड़कर ऊंचे और सुरक्षित स्थान की ओर विस्थापित हो गए हैं. वहीं, जान माल की क्षति भी हुई है. ऐसे में सारण की बात की जाए, तो यहां बाढ़ के पानी के बहाव में एक दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया.
वैशाली: बाया नदी के बांध टूटने से कई घरों में घुसा बाढ़ का पानी, किसानों की बढ़ी मुश्किलें
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले में बाया नदी उफान पर है. इस समय बाया नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते नदी का पानी लोगों की घरों में घुसने लगा है. घरों में पानी के घुसने के कारण हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं.
समस्तीपुरः भूख प्यास से तड़प रहे बाढ़ पीड़ित, अब तक नहीं पहुंची प्रशासनिक मदद
बिहार में कई जिले इन दिनों बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. राज्य के 14 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जिले में गंडक नदी के किनारे बसे सैंकड़ों परिवारों के घर बाढ़ में बह गए. जिससे यहां के लोग तटबंध पर खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों के पास न तो खाने के लिए राशन है और न रहने के लिए छत, लेकिन इनकी सुध लेने के लिए अब तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है.
राबड़ी आवास में RJD नेताओं की बैठक खत्म, मृत्युंजय तिवारी बनाए गए प्रवक्ताओं के कॉर्डिनेटर
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में तेजस्वी यादव की अध्यक्षता एक बैठक बुलाई गई थी. बैठक में तेजस्वी यादव ने कई अहम निर्णय लिये. उन्होंने पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के पद में प्रमोशन करते हुए उन्हें प्रवक्ताओं का कोऑर्डिनेटर बनाया है.
'तय समय पर होंगे विस चुनाव, RLSP ने EC के फैसले का स्वागत करते हुए कहा-महागठबंधन है तैयार'
रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वायत्त संस्था है. चुनाव आयोग ने अगर बिहार की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चुनाव कराने का निर्णय लिया है, तो इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सभी राजनीतिक पार्टियों को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए.
कोरोना के बीच चुनाव को लेकर सियासी दलों में मतभेद, उठ रहे हैं कई सवाल
बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. लॉकडाउन के बावजूद भी हालात पर काबू नहीं पाया जा रहा है. हर दिन 3 से 4 हजार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. वहीं, राजधानी पटना में भी संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में तय समय पर विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
यादगार बन गई ये शादी, जब दूल्हे को नाव पर लेकर दुल्हन के घर पहुंचे बाराती
लग्जरी गाड़ी से लेकर हेलीकॉप्टर तक से बारात की खबरें अक्सर सुर्खियां बटरोती रहीं हैं. ऐसे में मुजफ्फरपुर में आई एक बारात आज सुर्खियों में हैं. सुर्खियों में इसलिए क्योंकि कोरोना और बाढ़ की विभीषिका के बीच दूल्हा नाव पर सवार होकर शादी करने पहुंचा.