ETV Bharat / state

Top 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भवन निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और श्रम संसाधन विभाग समेत कई विभागों की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है.

bihar
bihar
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 1:00 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

जिंदगी और मौत के बीच बस कुछ फासला किसे कहते हैं, आप इस वीडियो में देखिए

पटना के दानापुर में नाव पीपापुल घाट से खुलकर कासिमचक दियारा जा रही थी. इसी बीच गंगा नदी में तेज लहरे उठने लगी और नाव डूबने लगी. जैसे तैसे नाव कासिमचक पहुंच गई और लोगों की जान बच गई. हालांकि तेज आंधी में नाव के परिचालन पर रोक है.

CM आज करेंगे कई विभागों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भवन निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और श्रम संसाधन विभाग समेत कई विभागों की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ये सभी कार्यक्रम सीएम अपने आवास से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे.

26 और 27 अगस्त को कोरोना काल का पहला चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश

कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. आयोग ने निर्देश जारी करते हुए जिला परिषद चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा की है.

बोले रामविलास- PMGKAY 2 के तहत जुलाई में 11 राज्यों ने नहीं बांटा गरीबों को मुफ्त राशन

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के पास अभी 750.19 एलएमटी अनाज का स्टॉक उपलब्ध है. जिसमें चावल 241.47 लाख मिट्रिक टन (एलएमटी) व गेहूं 508.72 एलएमटी है.

गोपालगंजः थाने में भरा बाढ़ का पानी, नाव के जरिए ड्यूटी निभा रहे हैं पुलिसकर्मी

गोपालगंज का सिधवलिया थाना बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुका है. थाना परिसर में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण यहां के पुलिसकर्मीयों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मी नाव के सहारे थाने में ड्यूटी निभाने पहुंच रहे हैं.

सड़क किनारे कट रही बाढ़ पीड़ितों की खानाबदोश जिंदगी, मुखिया जी बोले- वोट नहीं दिए तो मदद कैसी

बेतिया के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत में इन दिनों बाढ़ पीड़ित सड़क पर आ गए हैं. ये लोग सड़क के किनारे प्लास्टिक लगाकर अपने बच्चों के साथ डर के साए में रात काट रहे हैं. इन्हें डर है कि सड़क किनारे कोई तेज रफ्तार वाहन इन्हें अपनी चपेट में ना ले ले. बरसात में सांप बिच्छूओं के डसने का डर और भी सताता है.

सुशांत केस: ED के सामने आज पेश हो सकते हैं सिद्धार्थ पिठानी

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज प्रवर्तन निदेशालय सुशांत सिंह राजपूत के दोस्‍त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ करेगी. बता दें की इससे पहले ईडी इस केस की मुख्य आरोपी रिया के अलावा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे संदीप श्रीधर और रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से पूछताछ कर चुका है.

कोरोना के कारण DTO कार्यालय में कामकाज ठप, नहीं बन रहा ड्राइविंग लाइसेंस

रोहतास में जिला परिवहन कार्यालय में कोरोना के कारण कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. जिस कारण आम लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी काम भी नहीं हो पा रहे हैं. परिवहन कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

दरभंगाः बाढ़ के पानी में कूदकर बच्चे और युवा कर रहे हैं खतरनाक स्टंट

दरभंगा में कमला, कोसी, बागमती और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण 15 प्रखंड के कुल 220 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. वहीं कई इलाकों के युवक बाढ़ के पानी में कूदकर खतरनाक स्टंट और सेल्फी लेने का क्रेज दिखा रहे हैं.

किशनगंजः बाजारों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, दुकानदारों पर हो कार्रवाई

पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की मियाद 16 अगस्त तक बढ़ा दी. हालांकि इसमें कुछ छूट भी दी गई थी. जिसके बाद डीएम ने समीक्षा बैठक कर कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी समय सारणी के हिसाब से दुकान खोलने के निर्देश दिए. डीएम के आदेश के बाद 6 अगस्त से बाजार में दुकानें सजने लगी.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

जिंदगी और मौत के बीच बस कुछ फासला किसे कहते हैं, आप इस वीडियो में देखिए

पटना के दानापुर में नाव पीपापुल घाट से खुलकर कासिमचक दियारा जा रही थी. इसी बीच गंगा नदी में तेज लहरे उठने लगी और नाव डूबने लगी. जैसे तैसे नाव कासिमचक पहुंच गई और लोगों की जान बच गई. हालांकि तेज आंधी में नाव के परिचालन पर रोक है.

CM आज करेंगे कई विभागों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भवन निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और श्रम संसाधन विभाग समेत कई विभागों की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ये सभी कार्यक्रम सीएम अपने आवास से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे.

26 और 27 अगस्त को कोरोना काल का पहला चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश

कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है. आयोग ने निर्देश जारी करते हुए जिला परिषद चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा की है.

बोले रामविलास- PMGKAY 2 के तहत जुलाई में 11 राज्यों ने नहीं बांटा गरीबों को मुफ्त राशन

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के पास अभी 750.19 एलएमटी अनाज का स्टॉक उपलब्ध है. जिसमें चावल 241.47 लाख मिट्रिक टन (एलएमटी) व गेहूं 508.72 एलएमटी है.

गोपालगंजः थाने में भरा बाढ़ का पानी, नाव के जरिए ड्यूटी निभा रहे हैं पुलिसकर्मी

गोपालगंज का सिधवलिया थाना बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुका है. थाना परिसर में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण यहां के पुलिसकर्मीयों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मी नाव के सहारे थाने में ड्यूटी निभाने पहुंच रहे हैं.

सड़क किनारे कट रही बाढ़ पीड़ितों की खानाबदोश जिंदगी, मुखिया जी बोले- वोट नहीं दिए तो मदद कैसी

बेतिया के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत में इन दिनों बाढ़ पीड़ित सड़क पर आ गए हैं. ये लोग सड़क के किनारे प्लास्टिक लगाकर अपने बच्चों के साथ डर के साए में रात काट रहे हैं. इन्हें डर है कि सड़क किनारे कोई तेज रफ्तार वाहन इन्हें अपनी चपेट में ना ले ले. बरसात में सांप बिच्छूओं के डसने का डर और भी सताता है.

सुशांत केस: ED के सामने आज पेश हो सकते हैं सिद्धार्थ पिठानी

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज प्रवर्तन निदेशालय सुशांत सिंह राजपूत के दोस्‍त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ करेगी. बता दें की इससे पहले ईडी इस केस की मुख्य आरोपी रिया के अलावा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे संदीप श्रीधर और रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से पूछताछ कर चुका है.

कोरोना के कारण DTO कार्यालय में कामकाज ठप, नहीं बन रहा ड्राइविंग लाइसेंस

रोहतास में जिला परिवहन कार्यालय में कोरोना के कारण कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. जिस कारण आम लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी काम भी नहीं हो पा रहे हैं. परिवहन कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

दरभंगाः बाढ़ के पानी में कूदकर बच्चे और युवा कर रहे हैं खतरनाक स्टंट

दरभंगा में कमला, कोसी, बागमती और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण 15 प्रखंड के कुल 220 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. वहीं कई इलाकों के युवक बाढ़ के पानी में कूदकर खतरनाक स्टंट और सेल्फी लेने का क्रेज दिखा रहे हैं.

किशनगंजः बाजारों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, दुकानदारों पर हो कार्रवाई

पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की मियाद 16 अगस्त तक बढ़ा दी. हालांकि इसमें कुछ छूट भी दी गई थी. जिसके बाद डीएम ने समीक्षा बैठक कर कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी समय सारणी के हिसाब से दुकान खोलने के निर्देश दिए. डीएम के आदेश के बाद 6 अगस्त से बाजार में दुकानें सजने लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.