बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
- दिल्ली: HC ने ब्रजेश ठाकुर की याचिका पर CBI को जारी किया नोटिस, 25 अगस्त तक मांगा जवाब
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के उम्रकैद की सजा के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है. - राज्यसभा में बिहार के इन 5 सांसदों ने ली शपथ
शपथग्रहण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. निर्वाचित सदस्यों को निर्देश जारी किया गया था कि शपथ ग्रहण के लिए आने वाले सांसद अपने साथ केवल एक ही सदस्य को ला सकता हैं - समस्तीपुर के सिविल सर्जन की कोरोना से मौत, पटना AIIMS में थे भर्ती
सिविल सर्जन आरआर झा की पटना एम्स में मौत हो गई. सिविल सर्जन कोरोना से संक्रमित थे. रति रमन झा पिछले 15 दिनों से कोरोना का इलाज कराने के लिए पटना के एम्स में भर्ती थे. जहां आज उनकी मौत हो गई - मधुबनीः कमला बलान नदी खतरे के निशान से 2.70 CM ऊपर, बाढ़ का खतरा बढ़ा
कमला नदी का रौद्र रूप देखकर लोगों को पिछले साल आई बाढ़ की त्रासदी याद आ रही है. मवेशियों को चारे की काफी दिक्कत हो रही है. - बूढ़ी गंडक रिंग बांध और तिलावे नदी का बांध टूटा, मंडराया बाढ़ का खतरा
दोनों नदियों पर अचानक टूटे इस बांध से आसपास के लोग काफी डरे हुए हैं, खेतों में बाढ़ का पानी फैल गया है. साथ ही कई गांवों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. - कोरोना से लड़ने के बजाय छुपकर बैठे हैं नीतीश कुमार'
बाढ़ और एनएमसीएच मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए बिहार के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल एनएमसीएच की स्थिति कैसी है, यह सामने आ गया है. - 'विधानसभा चुनाव पर EC जो फैसला लेगा, JDU को मंजूर होगा'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा यदि चुनाव आयोग समय पर बिहार विधानसभा का चुनाव कराना चाहता है, तो पार्टी आयोग के फैसले के साथ है. लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के लिए यह जरूरी भी है. - बिहार में कोरोना से अबतक 198 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार
बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अबतक 198 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 28, 564 पहुंच गया है. - मोतिहारी: तेजी से बढ़ रहा है गंडक नदी का जलस्तर, जिला प्रशासन मुस्तैद
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में 4 लाख 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसे लेकर अरेराज एसडीओ के अलावा अरेराज, संग्रामपुर और केसरिया अंचल के अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है. - MLC सुनील सिंह का पटना एम्स में निधन, कोरोना पॉजिटिव थे विधान पार्षद
पटना: दरभंगा से स्थानीय निकाय कोटे से बीजेपी एमएलसी सुनील सिंह का पटना एम्स में निधन हो गया है. विधान पार्षद कोरोना पॉजिटिव थे. उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था.