ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में कोरोना के कहर के बीच वज्रपात से अब तक कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश हो रही है. दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्रीय टीम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक जारी है.

top ten
top ten
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:59 PM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:

  • बिहार में वज्रपात का कहर

बिहार में वज्रपात से कुल 8 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आसमान से बरसी बिजली में सबसे ज्यादा मौतें पूर्णिया में हुई हैं. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ठनका की चपेट में आकर हो गई.

  • केंद्रीय टीम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक

बिहार में कोरोना संक्रमण के तेजी से बिगड़ते हालातों की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की केंद्रीय टीम पटना पहुंची. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम सभी कोविड-19 अस्पतालों का जायजा लेने के बाद केंद्रीय टीम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक शुरू हो गई है.

  • 6 घंटे तक लावारिस पड़ा रहा शव

सिवान के फतेहपुर बाईपास रोड पर एक अधेड़ की मौत के बाद उसका शव 6 घंटे तक यूं ही लावारिस हालत में पड़ा रहा. यहां तक कि प्रशासन ने भी शव को हाथ नहीं लगाया. मृतक की पहचान राजपुर के रहने वाले धर्मनाथ राय के रुप में की गई है.

  • चंद घंटे की बारिश से डूबी दिल्ली

नई दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश ने सरकार और निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. कई जगहों से जलभराव की खबरें सामने आई हैं. आलम ये है कि बस और ट्रक भी इस बारिश में डूब गए. लोगों को किसी तरह निकाला गया.

  • लॉकडाउन में भी जारी रहेगी बिजली मीटर की रीडिंग

बिजली विभाग ने निर्णय लिया है कि इस बार लॉकडाउन की अवधि में भी बिजली मीटर की रीडिंग जारी रहेगी. मीटर रीडिंग करने वाले उपभोक्ताओं के घर जाएंगे. उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल जमा करने का ही विकल्प रहेगा.

  • महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के उद्घाटन की 6 बार बदली तिथियां

उत्तर बिहार को जोड़ने वाले 5.575 किलोमीटर महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. लेकिन जीर्णोद्धार की गति काफी धीमी है. अब तक पश्चिमी लेन के उद्घाटन की तिथि 6 बार घोषित हुई है. लेकिन सब फेल हो चुका है.

  • बिहार के कई जिलों में बारिश

पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. पिछले 2 दिनों से राज्य में तापमान बढ़ रहा था जिससे गर्मी और उमस काफी बढ़ गई थी. जिसके बाद रविवार को बारिश शुरू होने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

  • राम मंदिर पर ट्रस्ट के फैसले का JDU ने किया स्वागत

अगस्त से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को हुई बैठक में इस पर फैसला लिया गया. ट्रस्ट के फैसले का जेडीयू ने स्वागत किया. पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए.

  • बागमती पर बना बांध टूटा

दरभंगा में केवटी प्रखंड के पिंडरूच पंचायत में गोपालपुर गांव के पास सुरक्षा के लिए बनाया गया जमींदारी बांध शुक्रवार की सुबह टूट गया. बांध टूटने के बाद कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. साथ ही सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.

  • राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे PM मोदी

राम मंदिर के लिए अयोध्या में भूमि पूजन पांच अगस्त को होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पीएमओ को तीन और पांच अगस्त की दो तारीखें दी थीं. पीएमओ ने पांच अगस्त को चुना है.

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:

  • बिहार में वज्रपात का कहर

बिहार में वज्रपात से कुल 8 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आसमान से बरसी बिजली में सबसे ज्यादा मौतें पूर्णिया में हुई हैं. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ठनका की चपेट में आकर हो गई.

  • केंद्रीय टीम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक

बिहार में कोरोना संक्रमण के तेजी से बिगड़ते हालातों की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की केंद्रीय टीम पटना पहुंची. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम सभी कोविड-19 अस्पतालों का जायजा लेने के बाद केंद्रीय टीम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक शुरू हो गई है.

  • 6 घंटे तक लावारिस पड़ा रहा शव

सिवान के फतेहपुर बाईपास रोड पर एक अधेड़ की मौत के बाद उसका शव 6 घंटे तक यूं ही लावारिस हालत में पड़ा रहा. यहां तक कि प्रशासन ने भी शव को हाथ नहीं लगाया. मृतक की पहचान राजपुर के रहने वाले धर्मनाथ राय के रुप में की गई है.

  • चंद घंटे की बारिश से डूबी दिल्ली

नई दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश ने सरकार और निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. कई जगहों से जलभराव की खबरें सामने आई हैं. आलम ये है कि बस और ट्रक भी इस बारिश में डूब गए. लोगों को किसी तरह निकाला गया.

  • लॉकडाउन में भी जारी रहेगी बिजली मीटर की रीडिंग

बिजली विभाग ने निर्णय लिया है कि इस बार लॉकडाउन की अवधि में भी बिजली मीटर की रीडिंग जारी रहेगी. मीटर रीडिंग करने वाले उपभोक्ताओं के घर जाएंगे. उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल जमा करने का ही विकल्प रहेगा.

  • महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के उद्घाटन की 6 बार बदली तिथियां

उत्तर बिहार को जोड़ने वाले 5.575 किलोमीटर महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. लेकिन जीर्णोद्धार की गति काफी धीमी है. अब तक पश्चिमी लेन के उद्घाटन की तिथि 6 बार घोषित हुई है. लेकिन सब फेल हो चुका है.

  • बिहार के कई जिलों में बारिश

पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. पिछले 2 दिनों से राज्य में तापमान बढ़ रहा था जिससे गर्मी और उमस काफी बढ़ गई थी. जिसके बाद रविवार को बारिश शुरू होने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

  • राम मंदिर पर ट्रस्ट के फैसले का JDU ने किया स्वागत

अगस्त से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को हुई बैठक में इस पर फैसला लिया गया. ट्रस्ट के फैसले का जेडीयू ने स्वागत किया. पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए.

  • बागमती पर बना बांध टूटा

दरभंगा में केवटी प्रखंड के पिंडरूच पंचायत में गोपालपुर गांव के पास सुरक्षा के लिए बनाया गया जमींदारी बांध शुक्रवार की सुबह टूट गया. बांध टूटने के बाद कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. साथ ही सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.

  • राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे PM मोदी

राम मंदिर के लिए अयोध्या में भूमि पूजन पांच अगस्त को होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पीएमओ को तीन और पांच अगस्त की दो तारीखें दी थीं. पीएमओ ने पांच अगस्त को चुना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.