ETV Bharat / state

Top 10 @ 9PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - opposition leader tejashwi yadav

बीजेपी की ई- रैली को लेकर आरजेडी पूरी तरह आक्रमक है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना ब्लू प्रिंट ईटीवी भारत के साक्षा किया है. वहीं, आरएलएसपी ने महागठबंधन में 50 सीटों पर दावा ठोका है. एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें.

patna
Top 10 @ 9PM
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:06 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • सीएम को जनता देगी जवाब

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को दौरानडबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई है. प्रवासियों को सरकार ने यूं ही छोड़ दिया. कई लोगों की मौत हो गई ऐसे में नीतीश कुमार को जनता जवाब देगी.

  • तेजस्वी ने बिाहर के लिए तैयार किया ब्लू प्रिंट

ईटीवी भारत के साथ बातटीत में तेजस्वी यादव ने अपना ब्लू प्रिंट बताया. उन्होंने कहा कि हम युवा सोच के हैं, नए हैं. हम चाहते हैं कि अब हम जात-पात से ऊपर उठकर, सभी को साथ लेकर चलें. हमारी कोशिश है कि हम लोगों को आर्थिक न्याय, आर्थिक क्रांति दिलाएं.

  • बीजेपी की ई-रैली राबड़ी देवी का तंज

पूर्व सीएम राबड़ी देवी बीजेपी की वर्चुअल रैली पर कटाक्ष किया है. राबड़ी देवी ने अपने ही अंदाज में वीडियो ट्वीट कर सवालिया लहजे में पूछा है कि 'क्या थोड़ा भी शर्माओगे? क्या डिजिटली मुंह दिखाओगे?' मुजफ्फरपुर स्टेशन से वायरल हुई एक महिला की मौत का वीडियो है.

  • नीतीश ही रहेंगे एनडीए के कप्तान

चिराग पासवान के बयान पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने फिर स्पष्ट किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को नसीहत भी दी है. सुशील मोदी ने कहा कि किसी के मन में कोई भ्रम है. तो निकाल दें.

  • आरएलएसपी ने महागठठबंधन में रखी 50 सीट की डिमांड

मांझी, सहनी और कुशवाहा के मुलाकात के बाद आरएलएसपी नेता आकाश सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में 50 सीटों की मांग कर दी है. उनका कहना है कि चुनाव में 30 से ज्यादा जरूर हो सकती हैं लेकिन इससे कम सीटें नहीं होंगी.

  • आरजेडी की नींव नकारात्मक-आरके सिन्हा

बीजेपी की प्रस्तावित डिजिटल रैली पर सियासत तेज है. इस रैली के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 'गरीब अधिकार दिवस' मनाने की घोषणा की है. जिस पर बीजेपी के वरीय नेता आरके सिन्हा ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि जनता अब राजद के झांसे में आने वाली नहीं है.

  • अपराधियों के निशाने पर हैं सियासी दिग्गज

कुछ वर्षों में राजनीतिक हत्याओं के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. एक बार फिर से अचानक बिहार की धरती पर एके-47 की गूंज सुनाई देने लगी है. सत्ता संरक्षित अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने में जुट गए हैं.

  • जलजमाव से बचाव के लिए हाईलेवल मीटिंग

पटना को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जिलाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में शहरी क्षेत्र के प्रमुख नालों को अतिक्रमणमुक्त और साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया.

  • सीएम ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का किया शिलान्यास

मधुबनी में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास किया. इस मौके पर मधुबनी में वरीय अधिकारी मौजूद रहे. 22 एकड़ के परिसर में 515 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होना है.

  • बिहारशरीफ बाजार समिति का होगा कायाकल्प

नालंदा मुख्यालय स्थित बिहारशरीफ बाजार समिति का लुक बदल जाएगा. इसे आधुनिक रूप देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिहारशरीफ बाजार समिति को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • सीएम को जनता देगी जवाब

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को दौरानडबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई है. प्रवासियों को सरकार ने यूं ही छोड़ दिया. कई लोगों की मौत हो गई ऐसे में नीतीश कुमार को जनता जवाब देगी.

  • तेजस्वी ने बिाहर के लिए तैयार किया ब्लू प्रिंट

ईटीवी भारत के साथ बातटीत में तेजस्वी यादव ने अपना ब्लू प्रिंट बताया. उन्होंने कहा कि हम युवा सोच के हैं, नए हैं. हम चाहते हैं कि अब हम जात-पात से ऊपर उठकर, सभी को साथ लेकर चलें. हमारी कोशिश है कि हम लोगों को आर्थिक न्याय, आर्थिक क्रांति दिलाएं.

  • बीजेपी की ई-रैली राबड़ी देवी का तंज

पूर्व सीएम राबड़ी देवी बीजेपी की वर्चुअल रैली पर कटाक्ष किया है. राबड़ी देवी ने अपने ही अंदाज में वीडियो ट्वीट कर सवालिया लहजे में पूछा है कि 'क्या थोड़ा भी शर्माओगे? क्या डिजिटली मुंह दिखाओगे?' मुजफ्फरपुर स्टेशन से वायरल हुई एक महिला की मौत का वीडियो है.

  • नीतीश ही रहेंगे एनडीए के कप्तान

चिराग पासवान के बयान पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने फिर स्पष्ट किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को नसीहत भी दी है. सुशील मोदी ने कहा कि किसी के मन में कोई भ्रम है. तो निकाल दें.

  • आरएलएसपी ने महागठठबंधन में रखी 50 सीट की डिमांड

मांझी, सहनी और कुशवाहा के मुलाकात के बाद आरएलएसपी नेता आकाश सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में 50 सीटों की मांग कर दी है. उनका कहना है कि चुनाव में 30 से ज्यादा जरूर हो सकती हैं लेकिन इससे कम सीटें नहीं होंगी.

  • आरजेडी की नींव नकारात्मक-आरके सिन्हा

बीजेपी की प्रस्तावित डिजिटल रैली पर सियासत तेज है. इस रैली के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 'गरीब अधिकार दिवस' मनाने की घोषणा की है. जिस पर बीजेपी के वरीय नेता आरके सिन्हा ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि जनता अब राजद के झांसे में आने वाली नहीं है.

  • अपराधियों के निशाने पर हैं सियासी दिग्गज

कुछ वर्षों में राजनीतिक हत्याओं के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. एक बार फिर से अचानक बिहार की धरती पर एके-47 की गूंज सुनाई देने लगी है. सत्ता संरक्षित अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने में जुट गए हैं.

  • जलजमाव से बचाव के लिए हाईलेवल मीटिंग

पटना को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जिलाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में शहरी क्षेत्र के प्रमुख नालों को अतिक्रमणमुक्त और साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया.

  • सीएम ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का किया शिलान्यास

मधुबनी में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास किया. इस मौके पर मधुबनी में वरीय अधिकारी मौजूद रहे. 22 एकड़ के परिसर में 515 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होना है.

  • बिहारशरीफ बाजार समिति का होगा कायाकल्प

नालंदा मुख्यालय स्थित बिहारशरीफ बाजार समिति का लुक बदल जाएगा. इसे आधुनिक रूप देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिहारशरीफ बाजार समिति को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.