पटना: बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. इसको लेकर सभी दल प्रचार-प्रसार में लग गए हैं. एनडीए के प्रत्याशियों के लिए सीएम नीतीश कुमार भी मैदान में उतर गए हैं. गुरुवार से वह चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए रवाना हुए. वह दरौंदा में प्रचार करेंगे.
इसके बाद वह लोजपा के उम्मीदवार प्रिंस राज के पक्ष में प्रचार करने समस्तीपुर जाएंगे. उसके बाद वह अंत में किशनगंज में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के साथ प्रचार कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी रहेंगे.
सीएम का कार्यक्रम
एनडीए दलों के तमाम शीर्ष नेता चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए की शक्ति का प्रदर्शन करेंगे और प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे. 18 अक्टूबर को सीएम नीतीश बेलहर, नाथनगर और सिमरी बख्तियारपुर में पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
रवाना हुआ सीएम का काफिला
गुरुवार सुबह को मुख्यमंत्री का काफिला स्टेट हेंगर से ही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और रामविलास पासवान के साथ निकला. वह सभी सिवान के दरौंदा विधानसभा में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद समस्तीपुर में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद किशनगंज से बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह के लिए वोट मांगने निकलेंगे. चुनाव प्रचार का यह कार्यक्रम 19 अक्टूबर को भी चलेगा.