ETV Bharat / state

top 10@9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - top 10 news of bihar

देश में अनलॉक वन लागू है. लोगों को धीरे-धीरे रियायतें दी जा रही है. वहीं, बिहार में बीजेपी की वर्चुअल रैली पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है.

top 10 9PM
top 10 9PM
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 9:36 PM IST

बिहार की अबतक की ये रही 10 बड़ी खबरेंः

बीजेपी की वर्चुअल रैली पर तेजस्वी का अटैक

तेजस्वी यादव ने कहा कि दो लाख लोग कोरोना से प्रभावित हैं. बिहार में गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हैं लेकिन बीजेपी को रैली और चुनाव की चिंता है. बीजेपी डिजिटल रैली की तैयारी में जुटी है. उन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ सत्ता की भूख और नशा है और वे लोग इसी को पूरा करने में लगे रहते हैं.

गिरिराज सिंह ने ब्रह्मेश्वर मुखिया को बताया शहीद

गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ब्रह्मेश्वर मुखिया जी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.' इस ट्वीट के साथ गिरिराज सिंह ने ब्रह्मेश्वर मुखिया की फोटो भी साझा की है. इसके बाद आरजेडी और कांग्रेस गिरिराज सिंह पर निशाना साध रही हैं.

नीतीश राज को लालू यादव ने अपने अंदाज में दिए 18 नाम

लालू के ट्विटर हैंडल से काव्यात्मक रूप से ट्वीट कर लिखा गया, 'पंद्रह साल से बिहार में छल-बल राज, दलदल राज, अनर्गल राज, वाक्छल राज, निष्फल राज, विफल राज, अमंगल राज, कोलाहल राज, हलाहाल राज, अकुशल राज, बंडल राज, अड़ियल राज, मरियल राज, घायल राज, इलीगल राज, अनैतिक राज, दुशासन राज, विश्वासघाती राज.' इन पंद्रह नामों को ट्वीट किया गया है. इसके साथ ही ट्वीट में आगे लिखा गया, 'इसे उखाड़ने का करो काज, लाओ गरीब-गुरबे का राज.'

बिहार में 30 लाख से ज्यादा गरीबों को अभी राशन कार्ड का इंतजार

बिहार में लॉक डाउन के दौरान लाखों परिवार ऐसे थे जो भुखमरी का शिकार हो गए. इन हालातों में सरकार ने बिना राशन कार्डधारी परिवारों के लिए भी राशन कार्ड बनाने की घोषणा की थी. सर्वे कराने के बाद 30 लाख गरीब परिवारों को राशन कार्ड देने की बात कही गई थी. इसके लिए 30 मई तक की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका.

बिहार में कोरोना के ताजा मामलें

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोमवार को 138 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 3945 पहुंच गया है. इस वायरस के कारण अब तक 23 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, आज से पूरे सूबे में लॉकडाउन 5.0 लागू हो गया है.

SRK का मीर फाउंडेशन करेगा मुजफ्फरपुर में बच्चों की मदद

मीर फाउंडेशन ने पोस्ट किया, '#मीरफाउंडेशन उन सभी का शुक्रगुजार है, जिन्होंने उस बच्चे तक पहुंचने में हमारी मदद की, जिसके दिल दहला देने वाले वीडियो, जिसमें वह अपनी मां को जगाने की कोशिश करता है, ने सभी को झकझोर कर रख दिया. अब हम उसकी मदद कर रहे हैं और वह अपने दादा की देखरेख में है.'

9 जून को थाली पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाएगी RJD

भारतीय जनता पार्टी सोमवार को पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल द्वारा बिहार में 9 जून को होने वाली अमित शाह की हाई प्रोफाइल वर्चुअल रैली की घोषणा की गई है. इसी क्रम में ताल ठोंकते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने भी तेजस्वी यादव की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर 9 जून को ही गरीब अधिकार दिवस मनाने का ऐलान किया.

JDU ने RJD को बताया 'भूखा-भ्रष्टाचारी'

लालू-राबड़ी को मंत्री नीरज कुमार ने भूखे भ्रष्‍टाचारी बताया है. उन्होंने कविता में लिखा है,'इस परिवार की है बीमारी, ये भूखे भ्रष्‍टाचारी. जिसके बल पर खाते हैं, उसी को सताते हैं. लात गरीब के पेट पे मार, घर अपना ये भरते हैं. इस परिवार की है बीमारी, ये धनवान भिखारी.'

बीजेपी की वर्चुअल रैली पर तेजस्वी का अटैक

तेजस्वी यादव ने कहा कि दो लाख लोग कोरोना से प्रभावित हैं. बिहार में गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हैं लेकिन बीजेपी को रैली और चुनाव की चिंता है. बीजेपी डिजिटल रैली की तैयारी में जुटी है. उन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है.

'बिहार के कलाकार हैं लाचार'

बिहार में बहार है कलाकार लाचार है' इसी स्लोगन के साथ आज राजधानी के प्रेमचंद रंगशाला में कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिहार सरकार के खिलाफ अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से और ऑनलाइन वीडियो बना कर बिहार सरकार और कला संस्कृति विभाग के खिलाफ विरोध जताया.

बिहार की अबतक की ये रही 10 बड़ी खबरेंः

बीजेपी की वर्चुअल रैली पर तेजस्वी का अटैक

तेजस्वी यादव ने कहा कि दो लाख लोग कोरोना से प्रभावित हैं. बिहार में गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हैं लेकिन बीजेपी को रैली और चुनाव की चिंता है. बीजेपी डिजिटल रैली की तैयारी में जुटी है. उन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ सत्ता की भूख और नशा है और वे लोग इसी को पूरा करने में लगे रहते हैं.

गिरिराज सिंह ने ब्रह्मेश्वर मुखिया को बताया शहीद

गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ब्रह्मेश्वर मुखिया जी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.' इस ट्वीट के साथ गिरिराज सिंह ने ब्रह्मेश्वर मुखिया की फोटो भी साझा की है. इसके बाद आरजेडी और कांग्रेस गिरिराज सिंह पर निशाना साध रही हैं.

नीतीश राज को लालू यादव ने अपने अंदाज में दिए 18 नाम

लालू के ट्विटर हैंडल से काव्यात्मक रूप से ट्वीट कर लिखा गया, 'पंद्रह साल से बिहार में छल-बल राज, दलदल राज, अनर्गल राज, वाक्छल राज, निष्फल राज, विफल राज, अमंगल राज, कोलाहल राज, हलाहाल राज, अकुशल राज, बंडल राज, अड़ियल राज, मरियल राज, घायल राज, इलीगल राज, अनैतिक राज, दुशासन राज, विश्वासघाती राज.' इन पंद्रह नामों को ट्वीट किया गया है. इसके साथ ही ट्वीट में आगे लिखा गया, 'इसे उखाड़ने का करो काज, लाओ गरीब-गुरबे का राज.'

बिहार में 30 लाख से ज्यादा गरीबों को अभी राशन कार्ड का इंतजार

बिहार में लॉक डाउन के दौरान लाखों परिवार ऐसे थे जो भुखमरी का शिकार हो गए. इन हालातों में सरकार ने बिना राशन कार्डधारी परिवारों के लिए भी राशन कार्ड बनाने की घोषणा की थी. सर्वे कराने के बाद 30 लाख गरीब परिवारों को राशन कार्ड देने की बात कही गई थी. इसके लिए 30 मई तक की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका.

बिहार में कोरोना के ताजा मामलें

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोमवार को 138 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 3945 पहुंच गया है. इस वायरस के कारण अब तक 23 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, आज से पूरे सूबे में लॉकडाउन 5.0 लागू हो गया है.

SRK का मीर फाउंडेशन करेगा मुजफ्फरपुर में बच्चों की मदद

मीर फाउंडेशन ने पोस्ट किया, '#मीरफाउंडेशन उन सभी का शुक्रगुजार है, जिन्होंने उस बच्चे तक पहुंचने में हमारी मदद की, जिसके दिल दहला देने वाले वीडियो, जिसमें वह अपनी मां को जगाने की कोशिश करता है, ने सभी को झकझोर कर रख दिया. अब हम उसकी मदद कर रहे हैं और वह अपने दादा की देखरेख में है.'

9 जून को थाली पीटकर गरीब अधिकार दिवस मनाएगी RJD

भारतीय जनता पार्टी सोमवार को पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल द्वारा बिहार में 9 जून को होने वाली अमित शाह की हाई प्रोफाइल वर्चुअल रैली की घोषणा की गई है. इसी क्रम में ताल ठोंकते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने भी तेजस्वी यादव की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर 9 जून को ही गरीब अधिकार दिवस मनाने का ऐलान किया.

JDU ने RJD को बताया 'भूखा-भ्रष्टाचारी'

लालू-राबड़ी को मंत्री नीरज कुमार ने भूखे भ्रष्‍टाचारी बताया है. उन्होंने कविता में लिखा है,'इस परिवार की है बीमारी, ये भूखे भ्रष्‍टाचारी. जिसके बल पर खाते हैं, उसी को सताते हैं. लात गरीब के पेट पे मार, घर अपना ये भरते हैं. इस परिवार की है बीमारी, ये धनवान भिखारी.'

बीजेपी की वर्चुअल रैली पर तेजस्वी का अटैक

तेजस्वी यादव ने कहा कि दो लाख लोग कोरोना से प्रभावित हैं. बिहार में गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हैं लेकिन बीजेपी को रैली और चुनाव की चिंता है. बीजेपी डिजिटल रैली की तैयारी में जुटी है. उन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है.

'बिहार के कलाकार हैं लाचार'

बिहार में बहार है कलाकार लाचार है' इसी स्लोगन के साथ आज राजधानी के प्रेमचंद रंगशाला में कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिहार सरकार के खिलाफ अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से और ऑनलाइन वीडियो बना कर बिहार सरकार और कला संस्कृति विभाग के खिलाफ विरोध जताया.

Last Updated : Jun 1, 2020, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.