ETV Bharat / state

TOP 10 @ 1 PM : बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - BIHAR TOP NEWS

लालू प्रसाद यादव वर्चुअल मीटिंग करने जा रहे हैं. इस मीटिंग को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तो उत्साहित हैं, लेकिन विपक्षी दलों में बेचैनी बढ़ गयी है. जदयू ने कहा, वे अभी बरी नहीं हुए हैं. उनका सारा काम वर्चुअल ही रह जाएगा. ऐसी मीटिंग से कुछ नहीं होगा. वहीं राजद और कांग्रेस इस मीटिंग को लेकर उत्साहित है.

PATNA
बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : May 9, 2021, 1:02 PM IST

1.लालू की वर्चुअल मीटिंग को लेकर महागठबंधन के नेताओं में उत्साह, जदयू और बीजेपी की बढ़ी बेचैनी
लालू प्रसाद यादव वर्चुअल मीटिंग करने जा रहे हैं. इस मीटिंग को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तो उत्साहित हैं, लेकिन विपक्षी दलों में बेचैनी बढ़ गयी है. जदयू ने कहा, वे अभी बरी नहीं हुए हैं. उनका सारा काम वर्चुअल ही रह जाएगा. ऐसी मीटिंग से कुछ नहीं होगा. वहीं राजद और कांग्रेस इस मीटिंग को लेकर उत्साहित है.

2. मदर्स डे पर छपरा में सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बनाई आकर्षक कलाकृति
पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां मां के कई स्वरूपों का हम नमन करते हैं. भारत माता, गौ माता और नदियों में गंगा को मां स्वरूप दर्जा दिया गया है. वहीं देवी मां दुर्गा के नौ रूपों की हम सभी पूजा अर्चना करते हैं. आज मदर्स डे के मौके पर बिहार के सैंड आर्टिस्ट ने एक कलाकृति बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

3.केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़
केंद्र सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए स्वीकृत 35,000 करोड़ रुपये के बजट का धीमी गति से उपयोग ऐसे समय में हो रहा है जब टीकाकरण अभियान की गति बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसी के जरिए नए कोविड संक्रमण के मामलों में आई अभूतपूर्व वृद्धि को धीमा किया जा सकता है. वरिष्ठ संवाददाता कृष्णानन्द त्रिपाठी का लेख.

4. बिहार में 18 साल से अधिक उम्र वालों को आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन, रखें ये तैयारी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 18-44 साल की उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण 9 मई यानी आज से शुरू होगी. टीका लगवाने के लिए पूर्व पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग होनी चाहिए. विभाग ने आगे बताया है कि कोरोना टीकाकरण के लिए सरकार ने 3.5 लाख डोज की व्यवस्था की है.

5. आज से 1 जून तक दानापुर और सिकंदराबाद के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
दानापुर और सिकंदराबाद के बीच आज से सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की शुरूआत की गई है. इस ट्रेन का परिचालन सिकंदराबाद से दानापुर के लिए 9 मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई को होगा.

6. पीपीई किट पहन कोरोना संक्रमित मां को दफनानेवाली सोनी को सरकार ने दिया चार लाख का चेक
अररिया के रानीगज में पीपीई किट पहनकर मां को दफनाने वाली सोनी कुमारी को सरकार की तरफ से चार लाख रुपए का चेक दिया गया है. सोनी के माता-पिता की मौत कोरोना के कारण हो गई थी. रुपए के अभाव में सोनी ने मां का ठीक से दाह संस्कार भी नहीं किया था.

7 जाप प्रमुख पप्पू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे के साथ किया इफ्तार
जाप प्रमुख पप्पू यादव सिवान के प्रतापपुर गांव में मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिजन से मिलने पहुंचे. उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की. पुरानी यादों को ताजा किया. उन्होंने ओसामा के साथ इफ्तार भी किया.

8. कैमूर में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने वालों की उमड़ी भीड़
कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के पीएचसी में एक महिला ने एक अनोखे बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे को देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

9. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से छपरा सदर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने जानकारी दी है कि जिले के सदर अस्पताल में 57.12 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा. इसे बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के सहयोग से लगाया जाएगा.

10. मधुबनी: शराब कारोबार में बिहार BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री सहित 5 गिरफ्तार
नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीजेपी प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री शकील अहमद और उसके पुत्र आसिफ अहमद उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि दोनों बाप-बेटे शराब का अवैध कारोबार करते थे.

1.लालू की वर्चुअल मीटिंग को लेकर महागठबंधन के नेताओं में उत्साह, जदयू और बीजेपी की बढ़ी बेचैनी
लालू प्रसाद यादव वर्चुअल मीटिंग करने जा रहे हैं. इस मीटिंग को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तो उत्साहित हैं, लेकिन विपक्षी दलों में बेचैनी बढ़ गयी है. जदयू ने कहा, वे अभी बरी नहीं हुए हैं. उनका सारा काम वर्चुअल ही रह जाएगा. ऐसी मीटिंग से कुछ नहीं होगा. वहीं राजद और कांग्रेस इस मीटिंग को लेकर उत्साहित है.

2. मदर्स डे पर छपरा में सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बनाई आकर्षक कलाकृति
पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां मां के कई स्वरूपों का हम नमन करते हैं. भारत माता, गौ माता और नदियों में गंगा को मां स्वरूप दर्जा दिया गया है. वहीं देवी मां दुर्गा के नौ रूपों की हम सभी पूजा अर्चना करते हैं. आज मदर्स डे के मौके पर बिहार के सैंड आर्टिस्ट ने एक कलाकृति बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

3.केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़
केंद्र सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए स्वीकृत 35,000 करोड़ रुपये के बजट का धीमी गति से उपयोग ऐसे समय में हो रहा है जब टीकाकरण अभियान की गति बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसी के जरिए नए कोविड संक्रमण के मामलों में आई अभूतपूर्व वृद्धि को धीमा किया जा सकता है. वरिष्ठ संवाददाता कृष्णानन्द त्रिपाठी का लेख.

4. बिहार में 18 साल से अधिक उम्र वालों को आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन, रखें ये तैयारी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 18-44 साल की उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण 9 मई यानी आज से शुरू होगी. टीका लगवाने के लिए पूर्व पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग होनी चाहिए. विभाग ने आगे बताया है कि कोरोना टीकाकरण के लिए सरकार ने 3.5 लाख डोज की व्यवस्था की है.

5. आज से 1 जून तक दानापुर और सिकंदराबाद के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
दानापुर और सिकंदराबाद के बीच आज से सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की शुरूआत की गई है. इस ट्रेन का परिचालन सिकंदराबाद से दानापुर के लिए 9 मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई को होगा.

6. पीपीई किट पहन कोरोना संक्रमित मां को दफनानेवाली सोनी को सरकार ने दिया चार लाख का चेक
अररिया के रानीगज में पीपीई किट पहनकर मां को दफनाने वाली सोनी कुमारी को सरकार की तरफ से चार लाख रुपए का चेक दिया गया है. सोनी के माता-पिता की मौत कोरोना के कारण हो गई थी. रुपए के अभाव में सोनी ने मां का ठीक से दाह संस्कार भी नहीं किया था.

7 जाप प्रमुख पप्पू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे के साथ किया इफ्तार
जाप प्रमुख पप्पू यादव सिवान के प्रतापपुर गांव में मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिजन से मिलने पहुंचे. उन्होंने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की. पुरानी यादों को ताजा किया. उन्होंने ओसामा के साथ इफ्तार भी किया.

8. कैमूर में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने वालों की उमड़ी भीड़
कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के पीएचसी में एक महिला ने एक अनोखे बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे को देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

9. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से छपरा सदर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने जानकारी दी है कि जिले के सदर अस्पताल में 57.12 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा. इसे बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के सहयोग से लगाया जाएगा.

10. मधुबनी: शराब कारोबार में बिहार BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री सहित 5 गिरफ्तार
नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीजेपी प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री शकील अहमद और उसके पुत्र आसिफ अहमद उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि दोनों बाप-बेटे शराब का अवैध कारोबार करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.