पटनाः वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाने और कोरोना के अलावा सामान्य चिकित्सा की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है.
अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार से बाहर रह रहे छात्रों के लिए विशेष पहल की गई है. ऐसे छात्रों की समस्या के समाधान के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 0612- 2294600 जारी किया गया है. ये नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे.
96 लाख बच्चों को ड्राई मिल्क
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सामाजिक सुरक्षा के तहत सूबे के सभी 84 लाख 76 हजार पेंशनधारियों के खाते में 3 महीने की अग्रिम पेंशन की राशि भुगतान कर दी गई है. इसमें राज्य के खजाने से 1017 करोड़ की राशि खर्च की गई है. आंगनबाड़ी केंन्द्रों में आने वाले बच्चों को दो महीने तक ड्राई मिल्क शैशे देने का फैसला लिया गया था. 1 लाख 7 हजार आंगनबाड़ी केंन्द्रों के 96 लाख परिवार के बच्चों के लिए ड्राई मिल्क शैशे दिए जा रहे हैं.
किसानों के आवेदन की जांच
वहीं, असमय ओलावृष्टि और फसल नुकसान को लेकर कृषि इनपुट अनुदान का फैसला लिया गया था. इसके लिए 25 लाख किसानों के आवेदन आए थे, जिनमें से साढ़े 7 लाख किसानों के आवेदन की जांच के बाद राशि भेजने का काम शुरु कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने बचे किसानों के आवेदन का जल्द से जल्द जांच करा कर राशि उनके खाते में अंतरित करने के निर्देश दिए हैं.
छात्र-छात्राओं को मार्च तक की छात्रवृति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही छात्र-छात्राओं को मार्च तक की छात्रवृति और अन्य लाभ अंतरित करने की घोषणा कर चुके हैं. शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं के तहत 1 करोड़ 8 लाख छात्र- छात्राओं के खाते में तकरीबन 3102 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी गई है.