पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक होगी. विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद शाम 6:00 बजे के बाद यह बैठक होगी. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लगेगी. विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट की बैठक जब भी होती है, कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले की ब्रीफिंग नहीं की जाती है.
ये भी पढ़ें- Shikshak Niyojan: '2 करोड़ नौकरी देने वालों से भी पूछें'.. 7वें चरण की शिक्षक बहाली पर बोले शिक्षा मंत्री
नीतीश कैबिनेट की बैठक आज: कैबिनेट की बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए जा चुके हैं. कैबिनेट की बैठक को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से लेटर भी जारी किया गया है. पिछले सप्ताह हुई कैबिनेट की बैठक में दरभंगा में बनने वाले एम्स के लिए सरकार ने जमीन उपलब्ध कराने पर मुहर लगाया था. आज भी कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर मुहर लगने की उम्मीद है. पिछले कई सप्ताह से 7वें चरण के शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर लगने के कयास लगाए जाते रहे हैं. ऐसे में देखना है आज की कैबिनेट की बैठक में भी शिक्षक नियोजन नियमावली पर सरकार फैसला लेती है या नहीं?
नई नियमावली पर नजर: सोमवार को भी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आश्वासन दिया था कि साल 2023 भर्तियों का साल होगा और वो लोग लाखों नौकरियां देंगे. शिक्षक नियोजन की नियमावली पर भी काम हो रहा है. इस मामले में अब नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों की नजर नई नियमावली पर भी टिकी हुई है. सीएम नीतीश भी कह चुके हैं कि उनकी सरकार इस दिशा में काम कर रही है. पिछली कैबिनेट की बैठक में भी अभ्यर्थियों को उम्मीद थी लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी थी.