ETV Bharat / state

कोहरे के कारण विमानों की रफ्तार पर ब्रेक, पटना एयरपोर्ट पर सुबह की फ्लाइट 2 घंटे 40 मिनट लेट पहुंची - today first flight reach Patna airport

Patna News पटना एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण सुबह आने वाला पहला विमान दो घंटे चालीस मिनट की देरी से आया. पटना आने वाले कई विमान देरी से चल रहे हैं. विमान के देर होने के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विलंब से चल रही पटना आने वाली विमान
विलंब से चल रही पटना आने वाली विमान
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 12:59 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 1:51 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर

पटना: राजधानी पटना में मौसम तेजी से करवट ले रहा (Weather Change In Patna) है. बदलते मौसम का असर पटना एयरपोर्ट पर दिख रहा है. पटना एयरपोर्ट पर घने कोहरे का असर विमान परिचालन पर देखने को मिल रहा है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाली पहली फ्लाइट (First flight arrived at Patna airport) जो स्पाइसजेट की sg 8721 है, वह दिल्ली से पटना आती है. उसके सुबह में 8 बजकर पचास मिलने पर आने का समय है लेकिन आज वह फ्लाइट दो घंटे 40 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पहुंची.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, विंटर शेड्यूल में 15 जोड़ी विमान रद्द

2.40 घंटे की देरी से पहुंचा पटना एयरपोर्ट पहुंचा पहला विमान: पटना एयरपोर्ट पर आज पहला विमान 2 घंटे 40 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से आने वाला गो एयर का विमान के आधे घंटे की देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने की संभावना है. इसके साथ-साथ रांची, बेंगलुरु, दिल्ली सहित कई शहरों के विमान देर से परिचालित किए जा रहे हैं.

विमान परिचालन पर कोहरे का असर: आपको बता दें कि सुबह के समय में पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी 400 मीटर से भी कम हो जाती है. यही कारण है कि विमानों को विलंब होता है. आज सुबह भी पटना एयरपोर्ट पर रनवे पर विजिबिलिटी 600 मीटर था. ऐसे हालात में विमान का परिचालन कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही हालात रात में भी होते हैं. कुल मिलाकर कहें तो विजिबिलिटी कम होने के कारण लगातार पटना एयरपोर्ट पर विमानों का विलंब होना जारी है. आज दिल्ली, रांची, बेंगलुरु, चंडीगढ़ सहित कई शहरों से आने वाले विमान विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं.

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर

पटना: राजधानी पटना में मौसम तेजी से करवट ले रहा (Weather Change In Patna) है. बदलते मौसम का असर पटना एयरपोर्ट पर दिख रहा है. पटना एयरपोर्ट पर घने कोहरे का असर विमान परिचालन पर देखने को मिल रहा है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाली पहली फ्लाइट (First flight arrived at Patna airport) जो स्पाइसजेट की sg 8721 है, वह दिल्ली से पटना आती है. उसके सुबह में 8 बजकर पचास मिलने पर आने का समय है लेकिन आज वह फ्लाइट दो घंटे 40 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पहुंची.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, विंटर शेड्यूल में 15 जोड़ी विमान रद्द

2.40 घंटे की देरी से पहुंचा पटना एयरपोर्ट पहुंचा पहला विमान: पटना एयरपोर्ट पर आज पहला विमान 2 घंटे 40 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से आने वाला गो एयर का विमान के आधे घंटे की देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने की संभावना है. इसके साथ-साथ रांची, बेंगलुरु, दिल्ली सहित कई शहरों के विमान देर से परिचालित किए जा रहे हैं.

विमान परिचालन पर कोहरे का असर: आपको बता दें कि सुबह के समय में पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी 400 मीटर से भी कम हो जाती है. यही कारण है कि विमानों को विलंब होता है. आज सुबह भी पटना एयरपोर्ट पर रनवे पर विजिबिलिटी 600 मीटर था. ऐसे हालात में विमान का परिचालन कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही हालात रात में भी होते हैं. कुल मिलाकर कहें तो विजिबिलिटी कम होने के कारण लगातार पटना एयरपोर्ट पर विमानों का विलंब होना जारी है. आज दिल्ली, रांची, बेंगलुरु, चंडीगढ़ सहित कई शहरों से आने वाले विमान विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 9, 2023, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.