पटना: राजधानी पटना में मौसम तेजी से करवट ले रहा (Weather Change In Patna) है. बदलते मौसम का असर पटना एयरपोर्ट पर दिख रहा है. पटना एयरपोर्ट पर घने कोहरे का असर विमान परिचालन पर देखने को मिल रहा है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाली पहली फ्लाइट (First flight arrived at Patna airport) जो स्पाइसजेट की sg 8721 है, वह दिल्ली से पटना आती है. उसके सुबह में 8 बजकर पचास मिलने पर आने का समय है लेकिन आज वह फ्लाइट दो घंटे 40 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पहुंची.
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, विंटर शेड्यूल में 15 जोड़ी विमान रद्द
2.40 घंटे की देरी से पहुंचा पटना एयरपोर्ट पहुंचा पहला विमान: पटना एयरपोर्ट पर आज पहला विमान 2 घंटे 40 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पहुंचा. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से आने वाला गो एयर का विमान के आधे घंटे की देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने की संभावना है. इसके साथ-साथ रांची, बेंगलुरु, दिल्ली सहित कई शहरों के विमान देर से परिचालित किए जा रहे हैं.
विमान परिचालन पर कोहरे का असर: आपको बता दें कि सुबह के समय में पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी 400 मीटर से भी कम हो जाती है. यही कारण है कि विमानों को विलंब होता है. आज सुबह भी पटना एयरपोर्ट पर रनवे पर विजिबिलिटी 600 मीटर था. ऐसे हालात में विमान का परिचालन कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही हालात रात में भी होते हैं. कुल मिलाकर कहें तो विजिबिलिटी कम होने के कारण लगातार पटना एयरपोर्ट पर विमानों का विलंब होना जारी है. आज दिल्ली, रांची, बेंगलुरु, चंडीगढ़ सहित कई शहरों से आने वाले विमान विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं.