पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देशभर में आज कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. वहीं, बिहार में कांग्रेस कच्चे तेलों के बढ़ते दामों को लेकर साइकिल मार्च निकालेगी. यह मार्च बोरिंग रोड से होकर गांधी मैदान तक जाएगी.
बारिश की गिरफ्त में बिहार
बिहार में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है.
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि
बिहार विधान परिषद के खाली 9 सीटों पर नामांकन हो चुकी है. आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. बता दें कि इन 9 सीटों पर 6 जुलाई को सुबह 9 से शाम 4 बजे वोटिंग होगी. जबकि छह जुलाई को ही मतों की गिनती भी होगी.
BJP ओबीसी प्रकोष्ठ की बैठक
पटना में आज बीजेपी की ओबीसी प्रकोष्ठ की बैठक होगी. जिसमें उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में रणनीति को लेकर चर्चा होगी.
चुनाव रद्द करने को लेकर जनता का ज्ञापन
बिहार विधानसभा चुनाव आगामी कुछ महीनों में होने हैं. हालांकि जिस तरह से कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं, इससे जनता चिंतित है. इसको लेकर पटनावासी आज चुनाव को टालने के लिए निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपेंगे.
CPI (M) का निर्वाचन आयोग को ज्ञापन
बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने की हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. एनडीए का कहना है कि चुनाव की तैयारी वर्चुअल तरीके से हो, लेकिन सभी विपक्षी दल इससे सहमत नहीं है. इसको लेकर भाकपा माले चुनाव आयोग को 29 जून को अपना ज्ञापन सौंपेंगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की हो सकती है पीसी
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर सकता है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस का मामला 5 लाख 28 हजार के पार जा चुका है. वहीं, सरकार लगातार सामाजिक दूरी का ख्याल रखने की बात कर रही है.
फिर से खुल सकते हैं करतारपुर कॉरिडोर
आज से पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर फिर से खुल सकता है. कॉरिडोर को सशर्त खोलने की बात कही जा रही है. हालांकि इस दौरान पाकिस्तान सरकार ने अधिकारियों को सावधान रहने की सलाह दी है.
आज से 15 ट्रेनें कैंसिल
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए आज से 15 जुलाई तक तामिलनाडु से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. दरअसल, तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से मुख्यमंत्री ने रेलवे से ट्रेनों को कैंसिल करने का आग्रह किया था.