पटनाः दूसरे राज्यों से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से प्रवासियों का आना लगातार जारी है. शुक्रवार को भी 32 ट्रेनों से 46795 प्रवासी बिहार लौटेंगे. सबसे अधिक पंजाब से छह ट्रेन बिहार पहुंचेंगी. इसके अलावा गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र से भी चार-चार ट्रेनें आएंगी. आने वाली ट्रेनें मुजफ्फरपुर और पूर्णिया स्टेशन सहित अन्य स्टेशन पर पहुंचेंगी.
ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखे जा रहे हैं प्रवासी
कोरोना संकट काल में लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी अब तक बिहार पहुंच चुके हैं. विशेष ट्रेन से आए प्रवासियों को 4671 ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखा गया है. 225000 से अधिक प्रवासियों को इन केंद्रों पर रहने, खाने और चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है.
शुक्रवार को 32 ट्रेन से 46795 प्रवासी पहुंचेंगे बिहार
- चंडीगढ़ - 1
- दिल्ली - 3
- गुजरात - 4
- हरियाणा - 4
- कर्नाटका - 1
- महाराष्ट्र - 4
- पंजाब - 6
- राजस्थान - 3
- तमिलनाडु - 3
- तेलंगाना - 1
विभिन्न राज्यों से आने वाली ट्रेन बिहार के अलग-अलग स्टेशनों पर पहुंचेगी
- चंडीगढ़ से सीतामढ़ी
- दिल्ली से भागलपुर, मुजफ्फरपुर और सहरसा
- गुजरात से दानापुर, बांका, छपरा
- हरियाणा से पूर्णिया, किशनगंज, खगड़िया और मुजफ्फरपुर
- कर्नाटका से दरभंगा
- महाराष्ट्र से छपरा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और कटिहार
- पंजाब से भोजपुर, कटिहार, दरभंगा, अररिया, मोतिहारी और गया
- राजस्थान से सुपौल, सिवान और गया
- तमिलनाडु से बेतिया, बरौनी और दो ट्रेनें पूर्णिया
इसके अलावा बिहार में कैमूर के ग्राम नासा से दानापुर बरौनी होते हुए कटिहार दो ट्रेनें चलेंगी.
आज आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और केरल से कोई ट्रेन नहीं आ रही है.
बस से भी बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंच रहे प्रदेश
ट्रेन के अलावा बस से भी बड़ी संख्या में प्रवासी बिहार पहुंच रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग और सूचना जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को अनुसार लगभग 2200 बसों से 65 हजार से अधिक प्रवासी बिहार आए हैं. इनके आने का सिलसिला जारी है. अब नीतीश सरकार ने ट्रेन, बस के साथ छोटी गाड़ियों से भी इच्छुक प्रवासियों को 1 सप्ताह के अंदर लाने का फैसला लिया है.
दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव भी मिल रहे हैं. 7500 प्रवासियों की जांच में 351 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसने सरकार की चिंता बढ़ी दी है.