ETV Bharat / state

Tika Controversy: जगदानंद सिंह पर NSA लगाने की मांग, राहगीरों को लगाया टीका, बोले हरि सहनी- 'सनातन विरोधी पाकिस्तान जाएं'

सनातन धर्म को लेकर जगदानंद सिंह के बयान की बीजेपी तीखी आलोचना कर रही है. बीजेपी ने पटना में विरोध प्रदर्शन करते हुए जगदानंद सिंह पर NSA लगाने की मांग की है. साथ ही पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को चंदन का टीका भी लगाया.

जगदानंद सिंह पर NSA लगाने की मांग
जगदानंद सिंह पर NSA लगाने की मांग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 2:55 PM IST

जगदानंद सिंह के खिलाफ प्रदर्शन

पटना: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी का हमला जारी है. जगदानंद सिंह ने कहा था कि टीका चंदन लगाने वाले लोगों के कारण ही देश गुलाम हुआ था. इसके विरोध में आज भी भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है.

पढ़ें- Tika Controversy: 'जगदानंद सिंह को अभी और पढ़ने की जरूरत है', रविशंकर प्रसाद ने टीका विवाद पर दी नसीहत

जगदानंद सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन: पटना के वीर चंद पटेल पथ स्थित हनुमान मंदिर पर आकर भाजपा के विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जगदानंद सिंह के बयान पर विरोध जताया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर खड़े होकर आने जाने वाले लोगों को टीका चंदन भी लगाया. इस दौरान भाजपा नेता कृष्ण कुमार कल्लू , अनिल कुमार सहित कई पटना महानगर के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

बीजेपी ने की NSA लगाने की मांग: भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हाथों में जगदानंद सिंह का पोस्टर थामें रखा था. पोस्टर में लिखा था कि सनातन विरोधी पर एनएसए लागू हो. बीजेपी के विधान पार्षद हरि सहनी ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति को लेकर ऐसा किया जा रहा है. जब से मुंबई में बैठक हुई है और विपक्षी दल के लोग अपने-अपने क्षेत्र में गए हैं, लगातार सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं.

"यह सब एक सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. जिस तरह से टीका चंदन लगाने वाले लोगों पर तंज कसा गया है हम नहीं मानते हैं कि जगदानंद सिंह का बयान ठीक है. सनातन धर्म को लेकर जिस तरह विपक्षी दलों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. जनता भी सब कुछ देख रही है. जो हालात हैं निश्चित तौर पर अब इन नेताओं को पाकिस्तान अच्छा लगने लगा है."- हरी सहनी, बीजेपी विधान पार्षद

'पाकिस्तान चले जाएं सनातन विरोधी': हरी सहनी ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि जो सनातन धर्म को लेकर इस तरह की बात कर रहे हैं वह पाकिस्तान चले जाएं. भारतीय जनता पार्टी आरती उतार के उन्हें पाकिस्तान के लिए रवाना करेगी. सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति को लेकर ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. लगातार देवी देवताओं के अपमान के साथ-साथ धर्म का अपमान किया जा रही है.

जगदानंद सिंह के खिलाफ प्रदर्शन

पटना: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी का हमला जारी है. जगदानंद सिंह ने कहा था कि टीका चंदन लगाने वाले लोगों के कारण ही देश गुलाम हुआ था. इसके विरोध में आज भी भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है.

पढ़ें- Tika Controversy: 'जगदानंद सिंह को अभी और पढ़ने की जरूरत है', रविशंकर प्रसाद ने टीका विवाद पर दी नसीहत

जगदानंद सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन: पटना के वीर चंद पटेल पथ स्थित हनुमान मंदिर पर आकर भाजपा के विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जगदानंद सिंह के बयान पर विरोध जताया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर खड़े होकर आने जाने वाले लोगों को टीका चंदन भी लगाया. इस दौरान भाजपा नेता कृष्ण कुमार कल्लू , अनिल कुमार सहित कई पटना महानगर के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

बीजेपी ने की NSA लगाने की मांग: भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हाथों में जगदानंद सिंह का पोस्टर थामें रखा था. पोस्टर में लिखा था कि सनातन विरोधी पर एनएसए लागू हो. बीजेपी के विधान पार्षद हरि सहनी ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति को लेकर ऐसा किया जा रहा है. जब से मुंबई में बैठक हुई है और विपक्षी दल के लोग अपने-अपने क्षेत्र में गए हैं, लगातार सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं.

"यह सब एक सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. जिस तरह से टीका चंदन लगाने वाले लोगों पर तंज कसा गया है हम नहीं मानते हैं कि जगदानंद सिंह का बयान ठीक है. सनातन धर्म को लेकर जिस तरह विपक्षी दलों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. जनता भी सब कुछ देख रही है. जो हालात हैं निश्चित तौर पर अब इन नेताओं को पाकिस्तान अच्छा लगने लगा है."- हरी सहनी, बीजेपी विधान पार्षद

'पाकिस्तान चले जाएं सनातन विरोधी': हरी सहनी ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि जो सनातन धर्म को लेकर इस तरह की बात कर रहे हैं वह पाकिस्तान चले जाएं. भारतीय जनता पार्टी आरती उतार के उन्हें पाकिस्तान के लिए रवाना करेगी. सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति को लेकर ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. लगातार देवी देवताओं के अपमान के साथ-साथ धर्म का अपमान किया जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.