ETV Bharat / state

पटना AIIMS में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 6 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि - 3 people died due to corona

बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) केसों में कमी आ रही है. लेकिन पटना एम्स (Patna AIIMS) में रविवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 9:45 PM IST

पटना: एम्स (Patna AIIMS) में रविवार को 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Case) को एडमिट किया गया है. जिन्हें इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स में अभी कुल 73 मरीज इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ें- पटना HC ने कोरोना से मौत के आंकड़ों में हुई गड़बड़ी को लेकर मांगी जानकारी

एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत
रविवार को सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ.संजीव कुमार के मुताबिक गर्दनीबाग के 63 वर्षीय अमरेन्द्र प्रसाद, वैशाली की 55 वर्षीय महासुंदरी देवी और पटना के 62 वर्षीय सुर्यनंदन शर्मा की मौत कोरोना से हो गयी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डाक विभाग अलर्ट, सभी डाक डिवीजन में बनेंगे पोस्टल कोविड सेंटर

6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 6 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना समेत मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, वैशाली, बेगूसराय, सारण के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 4 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बिहार में रिकवरी रेट 97.94 प्रतिशत
बता दें कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या में कमी होने लगी है. रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 487 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,062 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. राज्य में शनिवार को कुल 1,10,037 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 868 कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 97.94 प्रतिशत है.

सक्रिय मरीजों की संख्या 5311
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5311 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 18 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9,492 तक पहुंच गया है.

पटना: एम्स (Patna AIIMS) में रविवार को 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जबकि 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Case) को एडमिट किया गया है. जिन्हें इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स में अभी कुल 73 मरीज इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ें- पटना HC ने कोरोना से मौत के आंकड़ों में हुई गड़बड़ी को लेकर मांगी जानकारी

एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत
रविवार को सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ.संजीव कुमार के मुताबिक गर्दनीबाग के 63 वर्षीय अमरेन्द्र प्रसाद, वैशाली की 55 वर्षीय महासुंदरी देवी और पटना के 62 वर्षीय सुर्यनंदन शर्मा की मौत कोरोना से हो गयी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डाक विभाग अलर्ट, सभी डाक डिवीजन में बनेंगे पोस्टल कोविड सेंटर

6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 6 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना समेत मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, वैशाली, बेगूसराय, सारण के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 4 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बिहार में रिकवरी रेट 97.94 प्रतिशत
बता दें कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या में कमी होने लगी है. रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 487 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,062 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. राज्य में शनिवार को कुल 1,10,037 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 868 कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 97.94 प्रतिशत है.

सक्रिय मरीजों की संख्या 5311
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5311 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 18 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9,492 तक पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.