रोहतास: बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. पहली घटना जिला के करगहर इलाके की है. जहां एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक चेनारी के तुर्की गांव के रहने वाले सोनू पासवान बताए गए हैं. घटना सहुआर गांव के पास की है.
अनियंत्रित अज्ञात वाहन बना मौत का कारण
बताया जाता है कि सोनू अपने गांव से अपने ससुराल सरैया जा रहे थे. इसी दौरान वह हादसे के शिकार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं, घटना से नाराज लोगों ने थोड़ी देर तक सासाराम-चौसा पथ को जाम कर दिया. इधर सूचना मिलते ही सासाराम के एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
2. पटना से सहरसा लौट रही स्कोर्पियो के पलटने से एक की मौत, कई अन्य घायल
सहरसा: जलई थाना क्षेत्र के बहुरवा बिजली पावर हाउस के समीप में लोगों से भरी स्कॉर्पियो पलटने से आशीष कुमार भगत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य 3 लोगों की जख्मी होने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि पटना से बैजनाथपुर सपहा अपने घर जाने के क्रम में ये घटना घटी है. गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण पलट गई, जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई.
अनियंत्रित अज्ञात वाहन बना मौत का कारण
मृतक के परिजन संतोष कुमार भगत की माने तो ये लोग पटना से बैजनाथपुर के पास स्थित सपहा गांव लौट रहे थे. उसी क्रम में देर रात बहुरवा गांव के पास गाड़ी पलट गयी. जिससे गाड़ी मालिक के भाई की तत्काल मौत हो गयी. शेष जख्मी को बेहतर इलाज के लिये निजी अस्पताल भेज दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों की तादाद में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
फिलहाल सभी को सहरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया.
3. अनियंत्रित बाइक की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत
सारण/अमनौर: स्थानीय थाना क्षेत्र के एसएच 104 अमनौर-भेल्दी मुख्य मार्ग अमनौर अगुआन के पास बाइक की टक्कर लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतक महिला रघुनाथ शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी बतायी गयी है.
अनियंत्रित अज्ञात वाहन बना मौत का कारण
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात मृतक महिला अपनी बेटी दीपमाला कुमारी के साथ शौच कर सड़क पार कर रही थी. उसी दौरान अमनौर की तरफ से भेल्दी की तरफ जा रही बाइक की टक्कर लगने से दोनों बुरी तरह घायल हो गई. जिनको उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतक का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित थे. वहीं सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.
बीस हजार रुपये की सहयोग राशि दी गई
मौके पर अमनौर सीओ सुशील कुमार मुखिया पति विजय कुमार विधार्थी सहित कई लोग पहुंच मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस दिलाया. जबकि मढौरा एसडीएम के निर्देश पर अमनौर बीडीओ द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये की सहयोग राशि मृतक के परिजनों को सौंपा गया. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
4. तेज रफ्तार बाइक के टक्कर से दो लोग घायल, इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
पटना: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला पटना से सटे बिक्रम थाना बाजार के सिनेमा हॉल के पास की है. जहां शराब के नशे में चला रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक में टक्कर मार दी, जिसके कारण बाइक पर सवार पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए.
गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने शराब नशे में धुत दोनों बाइक सवार की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दोनों घायल पिता-पुत्री को पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं दोनों घायल को गंभीर हालत मे पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों बाइकर्स
बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि दोनों बाइकर्स शराब के नशे में थे, जो चिंटू कुमार दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सदावेह गांव के निवासी है. वहीं दूसरा मिथुन मिस्त्री जो बिहटा थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर निवासी है. बाइक को जब्त कर दोनों बाइकर्स को हिरासत में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रम में कोरोना जांच कराने के पश्चात न्यायिक हिरासत में दानापुर न्ययालय भेजा गया.
5. जमुई: अनियंत्रित ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, जानमाल की नुकसान की खबर नहीं
जमुई: चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडी थाना अंतर्गत बांदा मॉल के समीप शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक के असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बड़ा हादसा टल गया. बताया जाता है कि लखीसराय से धनबाद जा रही चावल से भरी ट्रक मामला चौक स्थित घुमावदार मोड़ पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गुमटी में जा घुसी.
किसी भी प्रकार के जानमाल की नुकसान की खबर नहीं
बताया जाता है कि ट्रक इतनी तेज गति में था कि पलटने के बाद सड़क किनारे रहे शामिल कुमार और सर्किट कुमार के गुमटी में घुस गया. जिससे दोनों गुमटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि उस दौरान गुमटी के समीप किसी व्यक्ति के नहीं रहने से किसी भी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई. बड़ी घटना घट सकती थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना पाकर चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. ट्रक लखीसराय से चावल लेकर धनबाद के निरसा जा रहा था. तभी यह घटना हुई. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गया.
6. बिहटा: बाइक और स्कोपियों में टक्कर, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी, पटना रेफर
पटना: ठंड के मौसम में तेज रफ्तार के कारण इन दिनों सड़क हादसे के मामला काफी बढ़ गए हैं. एक बार फिर पटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.
आमने- सामने टक्कर में बाइक की टक्कर
राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के बिहटा-कनपा रोड के आईआईटी कैंपस के पास स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया. वहीं घायल बाइक सवार युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के सिकरिया तारानगर निवासी विश्वनाथ मोची का 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
आवेदन आने के बाद होगी कार्रवाई
इस सबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि आईआईटी केंपस के पास बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर हुई है. जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायल युवक के तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं आई है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.