ETV Bharat / state

बिहार में 3 लोगों की गई जान: पटना में 2 बच्चों और नवादा में 1 बुजुर्ग की डूबने से मौत - पटना में डूबने से 2 बच्चों की मौत

नेपाल (Nepal) में भारी बारिश के बाद बिहार (Bihar) के करीब 16 जिलों में बाढ़ की स्थिति है. नदी, नालों, तालाबों में पानी भरा हुआ है और उसी पानी में डूबने से लोगों की जान जा रही है. पटना में दो बच्चों तो नवादा में एक बुजर्ग की डूबने से मौत हो गई.

डूबने से मौत
डूबने से मौत
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 7:13 PM IST

पटना/ नवादा : बिहार (Bihar) के 16 जिलों में बाढ़ (Flood) की स्थिति है. नदी, नाला, तालाब, आहर से लेकर पईन तक में पानी भरा हुआ है. इन सब के बीच डूबने से लोगों की जान जा रही है. रविवार को पटना में दो बच्चों और नवादा में एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- पटना: बारिश की पानी से भरा गड्ढा, डूबने से एक की मौत

डूबने से दो बच्चों की मौत
पटना में पंडारक थाना (Pandarak Thana) के मझलाबीघा में गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि फोरलेन किनारे गड्डा बना हुआ है. जिसमें पानी भरा हुआ है. दोनों बच्चे वहां तक कैसे पहुंचे, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- Patna News: मवेशी नहलाने के दौरान दो भाईयों की डूबने से मौत

नवादा में भी डूबने से मौत
कौआकोल थाना क्षेत्र (Kawakol Police Station) में पाली पंचायत के रुपी गांव में भूरहा पईन में डूब जाने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रूपी गांव के कामेश्वर साव (Kameshwar Saw) के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ (Kauakol-Pakribrawan Main Road) पर पाली गांव (Pali Village) से आगे मंदरा से रूपी जाने वाले पथ पर नाटी नदी से निकले भूरहा पईन के पास पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर वहां संवेदक की तरफ से डायवर्सन बनाया गया है.

बिना पोस्टमार्टम परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
लगातार हो रही बारिश की वजह से डायवर्सन बह गया था. बताया जा रहा है कि उसी रास्ते से कामेश्वर साव (Kameshwar Saw) जा रहे थे. जो पईन में गिर गए और उनकी डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. स्थानीय मुखिया रेखा देवी के प्रतिनिधि कर्मवीर चौधरी ने मृतक के घर जाकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना प्रदान की एवं मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया.

पटना/ नवादा : बिहार (Bihar) के 16 जिलों में बाढ़ (Flood) की स्थिति है. नदी, नाला, तालाब, आहर से लेकर पईन तक में पानी भरा हुआ है. इन सब के बीच डूबने से लोगों की जान जा रही है. रविवार को पटना में दो बच्चों और नवादा में एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- पटना: बारिश की पानी से भरा गड्ढा, डूबने से एक की मौत

डूबने से दो बच्चों की मौत
पटना में पंडारक थाना (Pandarak Thana) के मझलाबीघा में गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि फोरलेन किनारे गड्डा बना हुआ है. जिसमें पानी भरा हुआ है. दोनों बच्चे वहां तक कैसे पहुंचे, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- Patna News: मवेशी नहलाने के दौरान दो भाईयों की डूबने से मौत

नवादा में भी डूबने से मौत
कौआकोल थाना क्षेत्र (Kawakol Police Station) में पाली पंचायत के रुपी गांव में भूरहा पईन में डूब जाने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रूपी गांव के कामेश्वर साव (Kameshwar Saw) के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ (Kauakol-Pakribrawan Main Road) पर पाली गांव (Pali Village) से आगे मंदरा से रूपी जाने वाले पथ पर नाटी नदी से निकले भूरहा पईन के पास पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर वहां संवेदक की तरफ से डायवर्सन बनाया गया है.

बिना पोस्टमार्टम परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
लगातार हो रही बारिश की वजह से डायवर्सन बह गया था. बताया जा रहा है कि उसी रास्ते से कामेश्वर साव (Kameshwar Saw) जा रहे थे. जो पईन में गिर गए और उनकी डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. स्थानीय मुखिया रेखा देवी के प्रतिनिधि कर्मवीर चौधरी ने मृतक के घर जाकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना प्रदान की एवं मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.