ETV Bharat / state

Patna News: संजय गांधी जैविक उद्यान में आए नए 'मेहमान', तेजप्रताप ने किया नामकरण - तेज प्रताप ने जानवरों का नामकरण किया

संजय गांधी जैविक उद्यान में हूलोक गिब्बन, मादा राइनो और ब्लैक पैंथर लाए गए हैं. मंत्री तेज प्रताप ने इनको देखने के बाद इनका नामकरण भी किया. जू में आने वाले इन नए महमानों को आम लोग इसे तीन सप्ताह बाद देख ही पाएंगे. पढ़ें, पूरी खबर.

तेजप्रताप
तेजप्रताप
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 10:50 PM IST

पटना: राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में तीन नए मेहमानों का आगमन हुआ है. राज्य के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप ने गुरुवार को जैविक उद्यान में जाकर इन मेहमानों को देखा, साथ ही साथ इनका नामकरण भी किया. तेज प्रताप ने संजय गांधी जैविक उद्यान का निरीक्षण भी किया.

इसे भी पढ़ेंः Tej Pratap Yadav वाकई में कमाल हैं.. वो तो जानवरों से भी बात करते हैं.. विश्वास नहीं होता है तो ये VIDEO देख लीजिए

तीन सप्ताह बाद देख पाएंगे आम लोग: संजय गांधी जैविक उद्यान में हूलोक गिब्बन, मादा राइनो और ब्लैक पैंथर लाए गए हैं. मंत्री तेज प्रताप ने इनको देखने के बाद इनका नामकरण भी किया. तेज प्रताप ने ब्लैक पैंथर का नाम बघीरा रखा. वहीं मादा गैंडा का नाम सीमा रखा. जू में आने वाले इन नए महमानों को आम लोग इसे तीन सप्ताह बाद देख ही पाएंगे. जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी अदला-बदली योजना के तहत नए मेहमानों को गुवाहाटी जू से लाया गया है. इसके बदले में संजय गांधी जैविक उद्यान की तरफ से गुवाहाटी को एक जिराफ दिया गया है.

संजय गांधी जैविक उद्यान के 50 सालः बता दें कि संजय गांधी जैविक उद्यान ने हाल ही में 50 साल पूरे किये हैं. इस उद्यान की चर्चा पूरे देश में होती है. जैविक उद्यान में करीब सवा दो करोड़ रुपए की लागत से विशेष हुलोक गिब्बन केज का निर्माण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पटना चिड़ियाघर में कुल जानवरों और पक्षियों की संख्या 1,163 है. इस जैविक उद्यान में हर साल लगभग 25 लाख आगंतुक आते हैं. पिछले कुछ वर्षों में आगंतुकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

पटना: राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में तीन नए मेहमानों का आगमन हुआ है. राज्य के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप ने गुरुवार को जैविक उद्यान में जाकर इन मेहमानों को देखा, साथ ही साथ इनका नामकरण भी किया. तेज प्रताप ने संजय गांधी जैविक उद्यान का निरीक्षण भी किया.

इसे भी पढ़ेंः Tej Pratap Yadav वाकई में कमाल हैं.. वो तो जानवरों से भी बात करते हैं.. विश्वास नहीं होता है तो ये VIDEO देख लीजिए

तीन सप्ताह बाद देख पाएंगे आम लोग: संजय गांधी जैविक उद्यान में हूलोक गिब्बन, मादा राइनो और ब्लैक पैंथर लाए गए हैं. मंत्री तेज प्रताप ने इनको देखने के बाद इनका नामकरण भी किया. तेज प्रताप ने ब्लैक पैंथर का नाम बघीरा रखा. वहीं मादा गैंडा का नाम सीमा रखा. जू में आने वाले इन नए महमानों को आम लोग इसे तीन सप्ताह बाद देख ही पाएंगे. जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी अदला-बदली योजना के तहत नए मेहमानों को गुवाहाटी जू से लाया गया है. इसके बदले में संजय गांधी जैविक उद्यान की तरफ से गुवाहाटी को एक जिराफ दिया गया है.

संजय गांधी जैविक उद्यान के 50 सालः बता दें कि संजय गांधी जैविक उद्यान ने हाल ही में 50 साल पूरे किये हैं. इस उद्यान की चर्चा पूरे देश में होती है. जैविक उद्यान में करीब सवा दो करोड़ रुपए की लागत से विशेष हुलोक गिब्बन केज का निर्माण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पटना चिड़ियाघर में कुल जानवरों और पक्षियों की संख्या 1,163 है. इस जैविक उद्यान में हर साल लगभग 25 लाख आगंतुक आते हैं. पिछले कुछ वर्षों में आगंतुकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.