पटनाः दानापुर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच अनुमंडल प्रशासन द्वारा नगर के बलदेव स्कूल परिसर छात्रावास और सगुना मोड़ स्थित राधा स्वामी सत्संग परिसर में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था. लेकिन सेंटर पर एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं आया है.
कोरोना महामारी के दौरान राधा स्वामी सत्संग परिसर में 50 बेड और बलदेव इंटर स्कूल परिसर छात्रावास में भी 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था. यहां स्वास्थ्यकर्मियों को भी तैनात किया गया था. लेकिन यहां कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के लिए नहीं आ रहे.
ये भी पढ़ेंः भोजपुर: गंगा घाट पर खुले में फेकी जा रही पीपीई किट, ऐसे तो और फैलेगा कोरोना संक्रमण!
आइसोलेशन सेंटर पर नहीं पहुंच रहे मरीज
यही हाल दानापुर उपकारा का है. जहां कैदियों को दूसरे जेल में स्थानांतरण कर आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था. लेकिन आज तक एक भी कोरोना संक्रमित कैदियों को उपचार के लिए नहीं लाया गया. अपर एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर पर कोरोना संक्रमित मरीज नहीं आ रहे है. सेंटर पर सारी सुविधा मुहैया कराई गई और स्वास्थ्यकर्मियों को भी तैनात किया गया है.