पटना(मसौढ़ी): राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला मसौढ़ी के ओकरी पथ के भैंसवां पंचायत भवन के पास का है. जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार युवक घायल हो गए. जिसकी वजह वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
भीषण सड़क हादसा
वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हे सदर अपस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया. जहां एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एक युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक जिलालबीहा के चार युवक एक अपाची बाइक से मसौढ़ी की ओर आ रहे थे. वहीं, दानापुर के तीन युवक बाइक से भैंसवां की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक की आपल में टक्कर हो गई. जिससे बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई.