पटना: पटना सिटी में शुक्रवार को संगत-पंगत के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई. यह कार्यक्रम चित्रगुप्त आदि मंदिर नौजर घाट में हो रहा है. संगत-पंगत कार्यक्रम का आगाज राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने किया. भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
मौके पर राज्य सभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. रविन्द्र सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश के समाजसेवी समाज की दशा और दिशा पर प्रकाश डालेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है.
समाज को आगे बढ़ाना है कार्यक्रम का उद्देश्य
राजसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने बताया कि संगत-पंगत कार्यक्रम का एकमात्र मकसद समाज के लोगों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक मदद पहुंचाना है. जो लोग इन सभी सुविधाओं से वंचित हैं उन्हें मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि समाज दुखी होगा तो समाज में समरसता कभी नहीं आ पाएगी. 'इंसानियत सर्वोपरि' की धारणा लिए यह आयोजन किया गया है.