पटना: जिले की पुलिस को रविवार को दो मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने परसा बाजार थाना क्षेत्र से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी ओर राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो लोगों को 300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है.
लूट की घटना को अंजाम देने वाला गिरफ्तार
सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 सितंबर की रात परसा बाजार थाना क्षेत्र में स्कार्पियो कार से अपराधियों ने 15 से 20 मिनट के अंदर दो लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर नीलम देवी नाम की महिला से 1000 रुपये और एक मोबाइल फोन छीन लिए. साथ ही इन अपराधियों ने एक व्यक्ति से 2500 रुपये और मुर्गी को खिलाने वाले दाने के डब्बे छीन लिए थे. घटना के बाद अपराधी भागने में सफल हो गए. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों को फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में अजय कुमार और मो. शमशाद के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
सिटी एसपी ने दूसरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर 665 पुड़िया में पैक करीब 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसमें दो व्यक्तियों करण सिन्हा और रिकेश कुमार की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
कुछ दिन पहले भी हुई थी तस्करों की गिरफ्तारी
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में भी ब्राउन शुगर की खेप बरामद हुई थी. इस मामले में तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई थी. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों बदमाश को गिरफ्तार किया है.