पटना: राजधानी पटना में इन दिनों को क्राइम का बढ़ता ही जा रहा है. लूट, हत्या जैसी वारदत आम हो गयी है. पटना पुलिस लगातार अभियान चलाकर अपराधियों की धर-पकड़ कर रही है. शनिवार को पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मालसलामी थाना इलाके में छापेमारी कर तीन अपराधियों (Three Criminal Arrested) को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने बिहार समेत कई राज्यों को किया अलर्ट
जानकारी के मुताबिक मालसलामी थाना पुलिस को सूचना मिली कि नगला इलाके में तीन अपराधी जमा होकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नगला इलाके में छापेमारी कर तीन अपराधियों को एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. बता दें कि तीनों अपराधियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.
वहीं, मालसलामी पुलिस ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी नगला इलाके के मजार के पास अपराध की योजना बना रहे हैं. जिसके आधार पर पुलिस की टीम पहुंची. इस दौरान पुलिस को देख कर तीनों अपराधी भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया. उनके पास से तीन जिंदा कारतूस की भी बरामदगी की गई है. फिलहाल मालसलामी थाना की पुलिस ने तीनों अपराधियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : पटना: मामूली कहासुनी से नाराज युवती ने जहर खाकर दे दी जान
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) से मिले इनपुट के आधार पर बिहार समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है. पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया, किशनगंज सहित अन्य स्थानों पर एहतियातन सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.