पटना: शनिवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से संक्रमित तीन मरीज की मौत हो गई. ये सभी मरीज कोविड-19 के साथ-साथ हार्ट, सुगर, लकवा समेत कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.
नर्सिंग होम में चल रहा था इलाज
कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार ने इसकी पुष्टि की है. सभी का इलाज अलग-अलग नर्सिंग होम में चल रहा था. मरीज की गंभीर स्थिति होने के कारण नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल प्रशासन में हड़कंप
जब मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो, इस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बता दें इस कोविड अस्पताल में लगातार मरीजों की मौत हो रही है. जिसके कारण अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.