पटना: राजधानी पटना के दानापुर में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ (Motorcycle Theft Gang Busted in Danapur) हुआ है. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 13 बाइक बरामद (13 Stolen Bikes Recovered in Danapur) की गयी है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी एक साथ मिलकर घटना को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें- बिहटा के छड़ फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में कई मजदूर झुलसे
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दानापुर कैंट इलाके में कुछ संदिग्ध युवक बाइक की चोरी का प्रयास कर रहे हैं. सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा के नेतृत्व में टीम पहुंची. पुलिस टीम को देखते हीआरोपित युवक भागने लगे. जिन्हें खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बाइक चोरी की वारदात के विषय में बताया. इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 13 बाइक बरामद की.
इस मामले में दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पिछले कई महीनों से दानापुर के आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी. बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए दानापुर थाना अध्यक्ष और पदाधिकारियों का एक टीम गठन की गयी थी.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ मेंं एक आरोपी का नाम सामने आया, जो कि मकैनिक का काम करता था. इसके बाद पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर बिस्किट फैक्ट्री में छापेमारी कर चोरी की 13 बाइक बरामद किया.
ये भी पढ़ें- रसगुल्ला नहीं मिला तो 1.32 लाख वोल्ट के टावर पर चढ़ा युवक
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप