पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी लगातार कई इलाकों से शराब की खेप मिलने की खबरें आती रही है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम और सचिवालय डीएसपी के नेतृत्व में रूपसपुर थाना क्षेत्र और हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर हजारों लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही देसी शराब बनाने वाले सैकड़ों किलो महुआ की भी बरामदगी की गई है.
हजारों लीटर शराब नष्ट
दरअसल, उत्पाद आयुक्त प्रहलाद भूषण को गुप्त सूचना मिली थी कि इन इलाकों की स्लम बस्तियों में देसी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसीलिए उत्पाद आयुक्त ने डीएसपी सचिवालय के नेतृत्व में अलग-अलग इलाकों की झुग्गियों में छापेमारी की गई. शराब इन झुग्गी-झोपड़ियों की जमीन के अंदर गाड़ कर रखी गई थी. वहीं, छापेमारी करने गई टीम ने हजारों लीटर देसी शराब और महुआ को नष्ट कर दिया.
'डॉग स्क्वायड टीम के साथ की छापेमारी'
उत्पाद आयुक्त प्रहलाद भूषण ने बताया कि लगातार उन्हें इन इलाकों के लोगों के जरिए शिकायतें मिल रही थी. इसी को लेकर जमीन इलाकों में डॉग स्क्वायड की टीम के साथ छापेमारी की गई, तो हवाई अड्डा थाना अंतर्गत जगदेव पथ मूसा टोली और रूपसपुर थाना अंतर्गत मुसहर टोली से भारी मात्रा में देशी शराब और जावा महुआ बरामद किया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि बरामद सभी देसी शराब और जावा महुआ को वहीं पर नष्ट कर दिया गया.