पटना: पूरे बिहार में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) पर श्रद्धालु आस्था की डूबकी लगा रहे हैं. पटना के दानापुर गंगा घाट समेत सभी गंगा घाटों (Patna Ganga Ghats) समेत कई जगहों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगाकर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) का पूजन किया. वहीं, गंगा में डुबकी लगा कई श्रद्धालुों ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान करने से सभी पाप कट जाते हैं. डुबकी लगाने के साथ हमलोग अपने परिवार और समाज की कुशलता की कामना गंगा मईया से की.
इसे भी पढ़ें : कार्तिक पूर्णिमा: कहीं लगी आस्था की डुबकी तो कहीं नौवाणिज्य की परंपरा को किया याद
दानापुर के विभिन्न गंगा घाटों पर (Danapur Ganga ghat) कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. इस मौके पर आस्था में डूबे लोगों ने ठंड के बीच गंगा में डुबकी लगायी. दानापुर के पीपा पूल घाट, नासरीगंज घाट समेत लगभग दर्जन भर घाटों पर आसपास के इलाकों से आये लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान गंगा घाटों पर आस्था के विभिन्न रंग-रूप भी देखने को मिले. एक तरफ लोग आस्था की डुबकी लगा रहे थे तो दूसरी ओर दान-पुण्य भी कर रहे थे. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से कोटि यज्ञ करने के बराबर फल मिलता है. साथ ही आज के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्त्व है.
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस दिन स्वर्ग से देवतागण भी आकर गंगा में स्नान करते हैं. इसलिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर उमड़ी है.
जिला प्रशासन की तरफ से गंगा स्नान के दिन मुकम्मल व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में पटना के दानापुर, दीघा और गांधी घाट पर एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ पटना पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की टीम द्वारा घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गंगा नदी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है. श्रद्धालुओं को नदी में बैरिकेडिंग के आगे नहीं जाने की सलाह देने के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम को घाटों पर तैनात किया गया है.
पढ़ें : Kartik Purnima 2021 : जानें स्नान दान और पूजन का शुभ मुहूर्त