पटनाः पूरे देश में लॉक डाउन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है. बिहार में सभी जिलों को मात्र रेड और ऑरेंज जोन में बांटा गया है. यहां किसी भी जिले को ग्रीन जोन में नहीं रखा गया है. प्रवासी मजदूर और छात्र को लेकर ऐसा एहतियात बरता गया है. सरकारी दावा है कि लॉक डाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी.
लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू
सरकारी दावों के विपरीत सोमवार को राजधानी के सड़कों पर आज काफी भीड़ देखने को मिल रही है. रविवार को पुलिस महानिदेशक ने साफ आदेश दिया था कि सड़कों पर बिना पास के गाड़ी नहीं चलेंगे. लेकिन जिस तरह का भीड़ बेली रोड के फ्लाईओवर पर देखने को मिल रही है. उससे सरकारी दावों की पोल खुल रही है और लोग लगातार लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
सड़कों पर लोगों की भीड़
निश्चित तौर पर पटना में लगभग सभी कार्यालय खुले हैं. साथ ही निर्माण कार्य भी हो रहा है. जिससे लोगों की भीड़ सड़क पर लगातार बढ़ रही है और यही कारण है कि कहीं ना कहीं पुलिसिया दबिश भी वैसे लोगों पर काम नहीं करती है.