पटनाः अग्निपथ योजना के विरोध (Protest against Against Agnipath Scheme In Bihar) में आज तीसरे दिन भी बिहार के बक्सर, लखीसराय, समस्तीपुर, हाजीपुर, बेतिया, खगड़िया और आरा समेत कई जिलों में छात्र रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बक्सर डुमरांव रेलवे स्टेशन के अप और डाउन लाइन को जाम कर दिया गया. दिल्ली कोलकाता रेल मुख्य मार्ग जाम होने से कई ट्रेन घंटो फंसी रहीं. उधर लखीसराय में भी प्रदर्शकारी छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है. समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है. इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका
पूर्वी और पश्चिम चंपारण में धारा 144 : बेतिया में धारा 144 लगाई गई है. एक जगह पांच आदमी एकत्रित नहीं होंगे. आज से 20 जून तक धारा 144 लागू रहेगा. एसडीएम विनोद कुमार ने आदेश जारी किया है. सभी तरह के राजनितिक आयोजन पर रोक लगाई गई है. आज हिंसात्मक आंदोलन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न अनुमंडलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. छात्रों द्वारा घोषित देशव्यापी विरोध कार्यक्रम को लेकर जिला के विभिन्न रेलवे स्टेशन, सरकारी भवन और कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सदर अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर एसडीओ सौरभ सुमन यादव और डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मोतिहारी शहर में पुलिस ने प्लैग मार्च किया. सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने कहा कि मोतिहारी शहर के संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों, सरकारी संपत्तियों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, मुख्य मैदानों सहित संपूर्ण अनुमंडल में दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.
स्कूल बस को रोका, भूख-प्यास और डर से रोते रहे बच्चे : बंद समर्थकों ने दरभंगा के म्यूजियम गुमटी के पास एक निजी स्कूल की बस को रोक दिया. सैकड़ों छात्रों-युवाओं के हुजूम में बस फंस गई. उसके बाद बस में बैठे बच्चे डर से कांपने लगे. वे काफी घबरा गए और अंकल बस मत रोकिए कि गुजारिश करने लगे, लेकिन मासूम बच्चों की फरियाद बंद समर्थकों ने नहीं सुनी.
पुलिस मुख्यालय की प्रदर्शनकारियों को चेतावनी : अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में हिंसक प्रदर्शन (Protest Against Agneepath Scheme In Bihar) आज भी जारी है. पुलिस मुख्यालय की सख्ती के बावजूद विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस मुख्यालय ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि भविष्य में उपद्रवियों को योजना के लाभ से वंचित किया जाएगा.
पटना के दानापुर-पाली में उग्र प्रदर्शन: दानापुर स्टेशन पर भी उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. दानापुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को फूंका गया. वहीं पाली बाजार में पुलिस की गाड़ी को पलटकर प्रदर्शनकारियों ने आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा. प्रदर्शनकारियों ने दानापुर में सुरक्षाबलों को लाठी डंडा लेकर दौड़ा दिया. उधर पटनासिटी में भी फतुहा पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी है. फतुहा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 6 पर फतुहा-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची पुलिस उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी तलाश रही है.
रोहतास में पुलिस जवान को मारी गोली: रोहतास जिले में उपद्रवियों ने पुलिस के जवान को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली उसके पैर पर लगी. जख्मी जवान को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. प्रदर्शन के नाम पर रोहतास में भी उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला. यहां जिला बीजेपी दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई.
संजय जायसवाल-रेणु देवी के घर पर हमला: बेतिया में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास को भी उपद्रवियों ने निशाने पर लिया, ऐसी सूचना है कि संजय जायसवाल के घर पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा. इधर, बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास में भी तोड़फोड़ और पथराव की सूचना है.
दिल्ली कोलकता रेल मुख्यमार्ग जामः अग्नीपथ योजना के विरोध में बक्सर के डुमरांव रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर उतरे हजारो छात्रों ने दिल्ली-कोलकता मुख्य रेल मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया है. जिससे कई ट्रेनों को जगह जगह ठहराया गया है. सुबह 5 बजे से ही सेना भर्ती के नए नियम के विरोध में छात्र रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, रेलवे ट्रैक पर उतरे छात्र सैन्य भर्ती के इस नए नियम को वापस लेने की बात कहकर भारत माता की जयघोष कर रहे हैं.
लखीसराय में फूंकी ट्रेन: लखीसराय में प्रदर्शकारी छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है. इंजन में भी आग लगा दी है. 5 बोगियों का शीशा तोड़ दिया गया. पत्रकारों को वीडियो बनाने से रोका जा रहा है. यात्री के मोबाइल भी छीन लिए गए. रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है. प्रदर्शनकारियों ने पूरी ट्रेन को खाली कराकर यात्रियों का सामान भी लूट लिया. वहीं, मौके पर पहुंचे जिला के डीएम और एसपी छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
समस्तीपुर में ट्रेन की बोगियों को फूंका: समस्तीपुर में शुक्रवार सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. ट्रेन की 2 बोगियां जलकर खाक हो गई. घटना हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीनकर स्टेशन की बताई जा रही है. समस्तीपुर में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को भी छात्रों द्वारा रोका गया है. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे युवाओं की ओऱ से ट्रेन पर पथराव किया गया और जमकर तोड़फोड़ की गई. छात्रों ने ट्रेन के एसी बोगी में आग भी लगा दी.
हाजीपुर में भी प्रदर्शनः हाजीपुर में भी प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की जा रही है. पुलिस को छात्रों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है.
बेतिया में प्रदर्शनः वहीं, बेतिया में भी प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर हंगामा मचा रहे हैं. स्टेशन पर तोड़फोड़ की जा रही है. पुलिस के साथ भी मारपीट की गई है.
आरा में भी प्रदर्शन जारीः भोजपुर में भी युवा रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचा रहे हैं. इससे पहले कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लगा दी. चलती ट्रेन पर युवाओं ने जमकर पथराव किया. युवाओं की भीड़ देखकर स्टेशन के आसपास की दुकानें बंद है. रेलवे ट्रैक जाम होने से आरा रेलवे स्टेशन पर पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस अप में तो डाउन लाइन से आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें टुदिगंज, तो कई बक्सर स्टेशन पर खड़ी है. भोजपुर के बनाही और बिहियां में हंगामें की कवरेज कर रहे पत्रकारों के कैमरे और मोबाइल छीन लिए गए. उनके साथ मारपीट भी गई.
आरा में 16 गिरफ्तारः आग्निपथ स्कीम के विरोध में गुरुवार को आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के मामले में 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कल आरा रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने 655 ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
नालंदा में फूंकी ट्रेन : नालंदा के इस्लामपुर में प्रदर्शनकारियों ने मगध एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगा दी. बताया जाता है कि नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से लौटकर जैसे इस्लामपुर पहुंची वहां पर छात्रों का एक जत्था पहुंचकर जमकर पथराव करने लगा. गुस्साए छात्रों ने ट्रेन की चार बोगियों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना से पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
खगड़िया में विरोध प्रदर्शनः खगड़िया जिले में छात्रों ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए सड़क और रेलवे मार्ग जाम कर दिया. छात्रों ने खगड़िया रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. विरोध-प्रदर्शन के चलते मानसी-सहरसा और मानसी-कटिहार रेलखंड बाधित हुआ है. वहीं, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एनएच-31 पर टायर जलाकर विरोध जताया है.
सेना बहाली से टीओटी हटाने की मांगः विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि नेता हो या विधायक सभी को 5 साल का समय मिलता है. हमारा 4 साल में क्या होगा. हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है. 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे. चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती कर लिया जाए. बाकी 75% का क्या होगा. ये कहां का न्याय है. वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि इस योजना से छात्र परेशान हैं और हमें जॉब की गारंटी नहीं मिल रही है. उनका ये भी कहना है कि सेना बहाली में टीओटी हटाया जाए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानः बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानि बुधवार से ही प्रदर्शन शुरू हो गया था और आज तीसरे दिन भी कई जिलों में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. 14 जून को केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.
पुरुष और महिला दोनों की होगी भर्तीः बताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत, पुरुष और महिला (सेवा की जरूरत होने पर शामिल की जाएंगी) दोनों को अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा. 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के युवा इस सेवा में शामिल होने के लिए योग्य माने जाएं. वर्तमान में सेना के जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे. 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा (सैन्य बलों की नियम और शर्तों के अनुसार) अग्निवीर बन सकते हैं. अग्निपथ योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा.
ऐसे होगा वेतन का भुगतानः भारत सरकार द्वारा जिस अग्निपथ योजना की शुरुवात की गई है. उसमें बहाली के प्रथम वर्ष में 21 हजार रुपये वेतन के रूप में भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने भुगतान किया जाएगा. दूसरे वर्ष वेतन में वृद्धि कर 23 हजार 100 रुपये प्रत्येक महीने दिया जाएगा और तीसरे महीने 25 हजार 580 एवं चौथे वर्ष में 28 हजार रुपये वेतन के रूप में भुगतान करने के साथ ही उन युवाओं को रिटायर्ड कर दिया जाएगा. लेकिन इस योजना को लेकर बिहार में चारों तरफ हंगामा बरपा है.