पटनाः बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Session) का आज तीसरा दिन है. महागठबंधन ने पहले सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया था. 23 मार्च की घटना को लेकर महागठबंधन के आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल विशेष चर्चा की मांग कर रहे थे. लेकिन बाद में विपक्षी दल के विधायक सदन पहुंचे. बता दें कि सदन में प्रश्नकाल के बाद कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सरकार की ओर से दोनों उपमुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री मौजूद थे. बैठक विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में हुई.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने स्पीकर को बताया 'सरकार की कठपुतली' तो बोली BJP- बहुमत का कद्र नहीं करता विपक्ष
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई थी. बैठक एक बजे दिन से शुरू हुई. इस बैठक में किया निर्णय लिए गए, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है.
विधानसभा में आज ग्रामीण कार्य विभाग के 74, पथ निर्माण विभाग के 37, ग्रामीण विकास विभाग के 13, जल संसाधन विभाग के 42, लघु जल संसाधन विभाग के 13, भवन निर्माण विभाग के दो, पंचायती राज विभाग के 9 प्रश्न सदन में लाए गए. संबंधित विभाग के मंत्रियों ने जवाब दिया.
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के चर्चा के लिए तैयार नहीं होने के बाद मंगलवार को ही विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया था. बाद में वे सदन पहुंचे. आज शेष बचे विधेयक सदन से पास कराए जा सकते हैं. बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू हुई.
विधानसभा में ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, श्रम संसाधन विभाग से सवाल होंगे. संबंधित मंत्री उसका जवाब देंगे. प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद शून्यकाल होगा. फिर ध्यानाकर्षण में भी सरकार का जवाब होगा. सरकार की ओर से मानसून सत्र में 7 विधेयक पास कराए जा रहे हैं. जिसमें मंगलवार को 4 विधेयक पास कराया गया है. शेष बचे तीन विधेयक आज पास कराए जाएंगे.
23 मार्च की घटना का असर बिहार विधानसभा के मानसून सत्र पर भी पड़ रहा है. मंगलवार को दूसरे हाफ में विपक्ष की ओर से केवल एआईएमआईएम के विधायक ही सदन में मौजूद थे. विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति में ही दूसरे हाफ की कार्यवाही हुई और विधेयकों को भी पास कराया गया है. ऐसे में विपक्ष विधानसभा परिसर पहुंचेगा लेकिन सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लेगा. विधानसभा अध्यक्ष और सरकार की ओर से विपक्ष को मनाने की कोशिश होती है या नहीं, यह भी देखने वाली बात होगी.
इधर, बिहार विधान परिषद में आज 4 विधेयक पेश किए जाएंगे. जिन्हें विधानसभा ने कल पारित कर दिया है. इनमें प्रमुख तौर पर बिहार पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021, बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021 और बिहार खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2021 शामिल हैं.
बिहार विधानसभा ने मंगलवार को जिन चार विधेयकों को मंजूरी दी है वह आज उच्च सदन में पेश किए जाएंगे. यहां से मंजूरी के बाद यह चारों कानून का रूप ले लेंगे. बिहार विधानसभा ने मंगलवार को दो ऐसे विधेयक पास किए हैं जो खास हैं. इनमें बिहार खेल विश्वविद्यालय विधेयक और बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक शामिल हैं.
देश में बिहार खेल विश्वविद्यालय बनाने वाला छठा राज्य बन गया है. विधान परिषद से पारित होने के बाद यह विधेयक कानून का शक्ल ले लेगा. इनके अलावा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक और पंचायती राज संशोधन विधेयक भी आज विधान परिषद में पेश होंगे.
इन सबके बीच इस बात पर भी सबकी नजर टिकी है कि विधान परिषद में विपक्ष का रुख क्या होता है. हालांकि जानकारी के मुताबिक विधान परिषद में विपक्ष सत्र में शामिल होगा. लेकिन विधानसभा में सत्र का बहिष्कार करने की घोषणा राजद ने की है.
यह भी पढ़ें- विधानमंडल सत्र का दूसरा दिन: 23 मार्च की घटना को लेकर विपक्ष का हंगामा