पटना: राजधानी में चोरों का आतंक जारी है. पुलिस की गश्ती भी शातिरों पर नकेल कसने में नाकामयाब रही है. ताजा मामला पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र का है. जहां नौजरा कटरा इलाके में उर्दू स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान चोरी कर ली.
यह भी पढ़ें: पटना में JDU प्रखंड अध्यक्ष पर जानलेवा हमला
सुबह शिक्षकों ने देखा टूटा ताला
वहीं, घटना का पता शिक्षकों को तब चला जब वे गुरुवार की सुबह स्कूल पहुंचे. शिक्षकों ने बताया कि स्कूल का ताला टूटा हुआ था. वहीं, सारे सामान बिखरे पडे़ थे. साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल के कार्यालय में रखे कई कीमती सामनों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. वहीं, चोरी की शिकायत उर्दू स्कूल के प्रिंसिपल ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि पटनासिटी में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. अगर पिछले कुछ दिनों के क्राइम रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पटना साहिब जंक्शन के समीप अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में एक युवक को गोलीमार कर घायल कर दिया. पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित किला हाउस में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. पूरी वारदात की घटना CCTV में कैद हो गई. पटना पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लग रहे हैं. पटनासिटी के गौरीचक थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे पर पीड़ित चंद्रशेखर कुमार उर्फ रामकुमार ने मारपीट और पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया है.