पटना: राजधानी पटना (Patna) में अपराधियों का थाने से भागना कोई नई बात नहीं हैं. ताजा मामला फुलवारी शरीफ थाना (Phulwari Sharif Police Station) का है. जहां पुलिस की हिरासत में होने के बावजूद एक शातिर मोबाइल और मोटरसाइकिल चोर पुलिस (Police) को चकमा देकर थाना से फरार हो गया. आरोपी का नाम छोटू उर्फ चुहवा है.
ये भी पढ़ें:पटना: पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, 9 हजार रुपये सहित चोरी का सामान बरामद
जानकारी के अनुसार सोमवार को फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में छोटू उर्फ चुहवा को गिरफ्तार किया था. आरोपी से पूछताछ करने के बाद मंगलवार को पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में थी. इससे पहले आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया.
आरोपी के चकमा देकर फरार होने की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना में पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए. वहीं पुलिस अब इस मामले को लीपापोती करने में जुट गई है. पुलिस सोमवार को जिस मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में थी. उसके थाने से भागने के बाद पुलिस कह रही है कि उसे पूछताछ के लिए लाया गया था.
फुलवारी एसएचओ आर रहमान ने बताया था कि मोटरसाइकिल और मोबाइल चोरी मामले में शातिर अपराधी छोटू उर्फ चुहवा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं थानेदार मंगलवार को अपराधी के थाना से भाग जाने के बाद अपने बयान से पटल गए.
थानेदार ने इस मामले में लापरवाह पुलिस कर्मियों की क्लास लगाने और कार्रवाई करने की बजाए यह कहा कि अपराधी छोटू उर्फ चुहवा को पूछताछ करने के लिये थाना लाया गया था, जो थाना से भाग गया है. उसे फिर पकड़कर ले आएंगे. यह कोई बड़ा मामला नहीं है.
गौरतलब है कि फुलवारी शरीफ थाना इलाके में हाल के कई महीनों से हर माह दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आ रही है. मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटना से लोग परेशान हैं. ऐसे में एक शातिर चोर के गिरफ्तारी के बाद थाना से भाग जाना पुलिस की बड़ी लापरवाही के रूप में सामने आया है.
ये भी पढ़ें:10 दिन में 11 लोगों को लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार, मिस फायर से बची पुलिसकर्मी की जान