पटना: राजधानी पटना में जलजमाव (Water Logging in Patna) नहीं होगा, यह दावा है पटना नगर निगम प्रशासन का. इस दावे को लेकर निगम कर्मी लगातार कार्य करने में जुटे हुए हैं. जिन इलाकों में जलजमाव है, वहां के पानी को निकालने के लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य करने में जुटे हुए हैं. जल निकासी को लेकर निगम कर्मियों ने कहा कि पटना शहर (Patna City) में अब जलजमाव नहीं होगा. क्योंकि हम लोग लगातार कार्य करने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: पटना में कब खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक? फरवरी 2021 में लिए गए फैसले का प्रारूप भी तैयार नहीं
बिहार में मानसून सक्रियता से पटना शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. राजधानी में रविवार को हुई बारिश से पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई थी. निगम प्रशासन की सक्रियता के चलते जल निकासी का कार्य किया गया. गांधी मैदान इलाके में रामगुलाम चौक सड़क पर हुए जलजमाव से निजात दिलाने के लिए निगम कर्मी ने तत्परता दिखाई. निगम कर्मी ने डीजल पंप के सहारे जल निकासी करवा दी.
' जहां भी जलजमाव है. वहां पंप चालू है. कहीं जलजमाव की समस्या नहीं है. थोड़ा बहुत है तो इसे भी निकालने में हम लोग लगे हुए हैं.'- विजय, निगम कर्मी
यह भी पढ़ें: पटना में नहीं होगा जलजमाव, निगम का दावा- '3 घंटे में निकाल देंगे पानी'
बता दें कि राजधानी पटना में 4 दिनों से उमस भरी गर्मी हो रही थी. रविवार को हुई बारिश के बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. वहीं कुछ इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई थी. लेकिन निगम प्रशासन की सक्रियता से पानी को भी निकाल दिया गया. निगम प्रशासन के तरफ से दावा किया गया है कि जब भी बारिश होगी. 3 घंटे के अंदर जल निकासी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद पटना शहर में कहीं जलजमाव की स्थिति नहीं बनेगी.