पटनाः दिल्ली में दो आईएसआई (ISI) पाकिस्तानी आतंकी के पकड़े जाने के बाद बिहार के कुछ जिलों के रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट (High Alert in Railway Station) पर हैं. सभी रेलवे स्टेशनों की रेल पुलिस और जीआरपी को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. लेकिन बिहार की राजधानी पटना के रेलवे जंक्शन (Patna Junction) में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड कुछ देर के लिए ही चेक करती है और वापस चली जाती है. जबकि अलर्ट के बाद पूरे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- अलर्ट के बाद बढ़ी दरभंगा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, ट्रेनों और यात्रियों की हो रही तलाशी
बता दें कि 18 सितंबर को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा एक पत्र जारी किया गया था. बताया गया था कि दिल्ली पुलिस ने दो आईएसआई पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा है. उनके हवाले से पता चला है कि बिहार के साथ-साथ देश के कई रेलवे ट्रैक पुल-पुलिया भीड़-भाड़ वाले जगहों को आरडीएक्स का प्रयोग कर विस्फोट करने की प्लानिंग है.
इसके बाद से मुजफ्फरपुर, खगड़िया, बेतिया, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया रेलवे स्टेशन चौकसी बरतने के लिए कहा गया है. साथ ही वहां के एसपी को भी निगरानी बढ़ाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है.
पटना जंक्शन पर यात्रियों की जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हालांकि 10 जिलों के लिए अलर्ट और पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर चौकसी जरूर बढ़ा दी गई है. लेकिन पटना जंक्शन पर सामान्य दिनों के जैसे ही सुरक्षा वयवस्था दिखाई दे रही है.
रेलवे पुलिस प्रशासन या जीआरपी प्लेटफार्म पर पुलिस प्रशासन की बेहतर चौकसी नजर नहीं आ रही है. आसानी से प्लेटफार्म पर यात्री प्रवेश कर रहे हैं. ना ही उनके बैग की जांच हो रही है, ना आने जाने वालों की निगरानी रखी जा रही है.
सुरक्षा दृष्टिकोण की अगर बात कर लें तो यह पटना जंक्शन और पटना शहर के लिए ठीक नहीं है. भले ही पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम पत्र में नहीं है, लेकिन पटना जंक्शन को भी कई बार इसके पहले कई तरह की धमकियां भी मिल चुकी हैं.
पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर गेट की अगर बात करें या करबिगहिया छोरकर कहीं यात्रियों के बैग और को मेटल डिटेक्टर के द्वारा न जांच किया जा रहा है और ना बैग स्कैन किया जा रहा है. ऐसे में यात्री आसानी से प्लेटफार्म पर पहुंच रहे हैं और अपने यात्रा पर निकल रहे हैं.
'पटना जंक्शन पर रूटीन चेकिंग कराई जाती है. हालांकि इस तरह की सूचना प्राप्त होने के बाद पटना जंक्शन पर निगरानी बढ़ा दी गई है. लावारिस बैग की भी जांच कराई जा रही है. लावारिस गाड़ियों पर भी नजर रखी जा रही है. साथ ही सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो, इसके लिए पूरी टीम नजर बनाए हुई है.' -विनोद कुमार सिंह, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी
आपको बता दें कि पटना जंक्शन पर मंगलवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने डॉग स्क्वॉयड, बम निरोधक दस्ता की मदद से प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के बैग थैले की जांच जरूर करवाई. लेकिन पटना जंक्शन पर लाखों यात्री प्रतिदिन यात्रा के लिए पहुंचते हैं. बहुत सारे यात्री ऐसे हैं. जिनके पास बैग रहते हैं. लेकिन बैग की जांच के लिए पटना जंक्शन पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें- बिहार के 13 जिलों में हाई अलर्ट, RDX से रेलवे ट्रैक-पुल उड़ाने की साजिश