पटना: राजधानी पटना में लगातार चोरी की घटनाएं (Theft Incident in Patna) बढ़ रही है. ताजा मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के नन्दगोला इलाके का है. जहां एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था. चोरों ने मौका पाकर रात के सन्नाटे में पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर वापस लौटकर पीड़ित परिवार ने देखा कि सभी कमरे खुले हुए हैं और सामान फैला हुआ है, तब उन्हें घर में चोरी का अहसास हुआ. इसके बाद पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 'बोतल' पर नाचती सियासत, तेजस्वी के आरोप पर बोले CM नीतीश- बर्दाश्त नहीं... जांच होगी
जानकारी के मुताबिक, नन्दगोला इलाके की रहने वाली ज्योति देवी का पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया था. इसकी जानकारी होने पर अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर चोरी (Theft at Home in Patna ) की. जब घर के सभी सदस्य शादी समारोह से वापस लौटे तो घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ पाया. गहने, कैश और कीमती सामान गायब थे. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में जा कर चोरी की घटना का लिखित आवेदन दिया. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से चोरों की पहचान करने में जुटी है.
इस संबंध में गृहस्वामी ज्योति देवी ने कहा कि उनका पूरा परिवार शादी में गया था. जब वहां लौटने पर देखा कि गेट और आलमारी भी खुली हुई थी. जेवरात में चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, इसके अलावा सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर समेत लाखों का सामान और तकरीबन 20 हजार रुपये चोरी हुआ है.
ये भी पढ़ें- शराब की खाली बोतल मिलने के मामले में मुख्य सचिव और DGP तलब, CM नीतीश कर रहे बैठक
सी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP