ETV Bharat / state

पटना: जामिया मदनिया मदरसा के प्राचार्य की गिरफ्तारी, लाखों रुपये गबन करने का आरोप - Jamia Madania Educational Trust

पटना के सबलपुर जामिया मदनिया मदरसे के प्रिंसिपल मो.नाजिम को नदी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रिंसिपल पर मदरसे कोष में रखे पैसों को गबन करने का आरोप है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जामिया मदनिया मदरसा के प्राचार्य गिरफ्तार
जामिया मदनिया मदरसा के प्राचार्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 10:17 AM IST

पटना: जिले के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित जामिया मदनिया मदरसे के प्रिंसिपल मो.नाजिम को करीब करीब 24 लाख रुपए के गबन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. गिरफ्तार माे.नाजिम इस मदरसे के संस्थापक स्व. माे. कासिम के सगे भाई भी हैं. इस मदरसा काे संचालित करने के लिए मदनी एजुकेशनल ट्रस्ट बनाया गया था.

'माे. नाजिम की गिरफ्तारी हाे गई है. इस मामले में तीन अन्य नामजद आरोपी फरार है, जिनकी भी गिरफ्तारी हाेना है. सभी पर आईपीसी की 7 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. अबतक की जांच में 24 लाख गबन का मामला सामने आया है'- साकेन्द्र कुमार, नदी थानाध्यक्ष

प्रिंसिपल गिरफ्तार, तीन आरोपी फरार
ट्रस्ट के सचिव सह काेषाध्यक्ष माे. बेलाल उद्दीन ने माे.नाजिम के साथ ही उनके एक और भाई माे.सालिम, भांजे मरगूब आलम और उनके ही गांव के रहने वाले जाकिर के खिलाफ इसी साल 22 जून काे केस दर्ज कराया था. सभी आराेपी भागलपुर के गाेराडीह थाना के कुरूडीह गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में सबलपुर स्थित मदरसे से जुड़े हैं।

जाली ट्रस्ट बनाने का भी आराेप
माे. बेलाल उद्दीन ने कहा कि इन सभी आरोपियों ने मदनी एजुकेशनल ट्रस्ट की जगह पर अलग से एक जाली जामिया मदनिया एजुकेशनल ट्रस्ट बना लिया है. इसी ट्रस्ट के नाम से रसीद भी छपवा ली है. उसके बाद सभी रकम की उगाही करने लगे हुए हैं. बेलाल का आराेप है कि इन लाेगाें ने धाेखाधड़ी और जालसाजी की. साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी भी दी.

पटना: जिले के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित जामिया मदनिया मदरसे के प्रिंसिपल मो.नाजिम को करीब करीब 24 लाख रुपए के गबन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. गिरफ्तार माे.नाजिम इस मदरसे के संस्थापक स्व. माे. कासिम के सगे भाई भी हैं. इस मदरसा काे संचालित करने के लिए मदनी एजुकेशनल ट्रस्ट बनाया गया था.

'माे. नाजिम की गिरफ्तारी हाे गई है. इस मामले में तीन अन्य नामजद आरोपी फरार है, जिनकी भी गिरफ्तारी हाेना है. सभी पर आईपीसी की 7 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. अबतक की जांच में 24 लाख गबन का मामला सामने आया है'- साकेन्द्र कुमार, नदी थानाध्यक्ष

प्रिंसिपल गिरफ्तार, तीन आरोपी फरार
ट्रस्ट के सचिव सह काेषाध्यक्ष माे. बेलाल उद्दीन ने माे.नाजिम के साथ ही उनके एक और भाई माे.सालिम, भांजे मरगूब आलम और उनके ही गांव के रहने वाले जाकिर के खिलाफ इसी साल 22 जून काे केस दर्ज कराया था. सभी आराेपी भागलपुर के गाेराडीह थाना के कुरूडीह गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में सबलपुर स्थित मदरसे से जुड़े हैं।

जाली ट्रस्ट बनाने का भी आराेप
माे. बेलाल उद्दीन ने कहा कि इन सभी आरोपियों ने मदनी एजुकेशनल ट्रस्ट की जगह पर अलग से एक जाली जामिया मदनिया एजुकेशनल ट्रस्ट बना लिया है. इसी ट्रस्ट के नाम से रसीद भी छपवा ली है. उसके बाद सभी रकम की उगाही करने लगे हुए हैं. बेलाल का आराेप है कि इन लाेगाें ने धाेखाधड़ी और जालसाजी की. साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.