पटनाः बिहार के पटना में जी20 की बैठक (G20 meeting in Patna) 22 और 23 जून को होने वाली है. इसके लिए डेलिगेट्स का पटना आना शुरू हो गया है. पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है. कार्यक्रम का राज्य नोडल अधिकारी वंदना प्रेयसी जायजा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि अतिथि को पहले म्यूजियम ले जाया जाएगा. बुधवार की शाम में मेहमानों के लिए वेलकम डिनर रखा गया है. साथ-साथ विदेशी मेहमानों को रिदम ऑफ बिहार कल्चर देखने का भी प्रबंध किया गया है.
यह भी पढ़ेंः G20 conference in Patna: विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, तीसरी आंख से भी निगरानी
राज्यपाल करेंगे उद्घाटनः 22 जून को जी 20 कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल करेंगे. नोडल अधिकारी वंदना प्रेयसी ने कहा कि बैठक के बाद शाम में एक बड़ा कल्चरल प्रोग्राम रखा गया है, जो मेहमानों को बेहद पसंद आएगा. रात्रि भोज का आयोजन किया गया है. जिसमें मेहमानों को बिहारी व्यंजन परोसा जाएगा. बिहार के लिट्टी चोखा, मनेर के लड्डू के साथ-साथ अन्य बिहारी व्यंजन का अतिथि लुत्फ उठाएंगे.
विदेशी मेहमानों का आने का सिलसिला शुरूः पटना ज्ञान भवन के साथ-साथ पूरे पटना में खास तैयारी की गई है. बुधवार की सुबह से ही विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मेहमानों के पटना एयरपोर्ट पर बिहार के सांस्कृतिक कल्चर के माध्यम से स्वागत किया जा रहा है. जी-20 बैठक के राज्य नोडल अधिकारी वंदना प्रेयसी ने बताया कि 2 दिनों का यह कार्यक्रम है, जिसके लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है.
एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागतः वंदना ने कहा कि एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है, इससे मेहमान काफी खुश और गदगद हैं. हमारा प्रयास यही रहेगा कि जो भी मेहमान G20 में भाग ले रहे हैं उनका पूरा समय सुखद अनुभव रहे. साथ ही साथ बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर, वूमेन पावर, बिहार के विकास, बिहार के सांस्कृतिक कल्चर के बारे में जानने का समझने का मौका मिलेगा. वंदना प्रेयसी का कहना है कि समय कम है इसलिए जो भी मेहमान आज पहुंच रहे हैं. उनको विश्व विख्यात बिहार म्यूजियम ले जाएंगे.
"आज विश्व योगा दिवस है इसलिए मेहमानों के आगमन पर कल मुंगेर स्कूल ऑफ योगा को बुलाया गया है. 3 दिनों तक मेहमानों को योगा के बारे में बताएंगे. मेहमानों को पटना सिटी गुरुद्वारा और नालंदा विश्व धरोहर को दिखाया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम व्यवस्था पुलिस प्रशासन की तरफ से कर ली गई. मेहमानों के लिए तरह-तरह के व्यंजन की व्यवस्था की गई है." -वंदना प्रेयसी, राज्य नोडल पदाधिकारी, G20