पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पटना नगर निगम भले ही शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा हुआ हो. लोग शहर को गंदा ना करें इसके लिए नाटक के जरिए आम लोगों में जागरुकता फैलायी जा रही है. शहर में आम लोगों द्वारा लगाई गई पोस्टर को भी निगम प्रशासन के तरफ से हटा दिया गया था. लेकिन वहीं दूसरी तरफ नेताजी का पोस्टर शहर की सूरत बिगाड़ने में लगा हुआ है. स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में सुधार कैसे होगा, अब इसको लेकर निगम प्रशासन काफी चिंतित दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- अपने ही घर में बंद हो गई भारत रत्न से सम्मानित उस्ताद के शहनाई की धुन
कई योजनाओं पर चल रहा है काम
पटना नगर निगम भले ही आम लोगों द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर लगाए गए पोस्टर को हटा दे रहा हो. लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा शहर की सड़कों और चौराहों पर जिस तरह से पोस्टर लगाए गए हैं, उसे निगम प्रशासन को हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भी पटना नगर निगम पीछे था. या यूं कहें, केंद्र सरकार द्वारा जो सर्वेक्षण को लेकर रिपोर्ट आई थी उसमें पटना 47 वें नंबर पर था. जिसे नगर निगम की काफी किरकिरी हुई थी. लेकिन 2021 में स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में पटना बेहतर रैंक ला सके इसके लिए निगम प्रशासन के तरफ से कई सारी योजनाओं पर कार्य किए गए और कई कार्य किए जा रहे हैं.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
साथ ही लोगों के बीच जागरुकता फैलाने को लेकर बी कार्य किए जा रहे हैं. ताकि 2021 में भारत सरकार द्वारा जो सर्वे रिपोर्ट आए, उसमें पटना बेहतर कर सके. लेकिन राजधानी पटना की सड़कों पर जिस तरह से राजनीतिक दलों द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं, इससे निगम प्रशासन रैंक को लेकर उम्मीद छोड़ दिया है कि हमारा रैंक बेहतर हो सकता है. विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए पोस्टर को लेकर जब हमने निगम प्रशासन के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ बोलने से इनकार कर दिया.
सड़क को पोस्टर से पाट देना दुर्भाग्य की बात
स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि नगर विकास विभाग से हमें जितना अधिकार मिला है, हम उन अधिकारों को लेकर जितना बन सके कार्रवाई करते हैं. लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि पटना शहर में राजनीतिक दलों द्वारा सड़क किनारे चौराहों पर पोस्टर से पाट दिया जाता है और हम उन पर कुछ कार्रवाई नहीं कर सकते. हमारा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है. ऐसे में सरकार को इन सभी बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है. नगर विकास विभाग से वह हमें अधिकार नहीं मिला है, जिससे हम राजनीतिक दलों के ऊपर कोई कार्रवाई करें या उन्हें फाइन करें.
ये भी पढ़ें- बिहार दिवसः जानें गौरवशाली इतिहास...
नगर विकास विभाग होगा जवाबदेह
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में यदि पटना नगर निगम इस बार फिर फिसड्डी हो जाता है, तो इसका जवाबदेह कौन होगा. इस सवाल को लेकर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी बताते हैं कि इसका जवाबदेह सिर्फ नगर विकास विभाग ही होगा. क्योंकि जब भी नगर निगम द्वारा कोई कार्य होता है, उसमें यदि कुछ बेहतर हो जाता है तो सरकार उसका श्रेय लेने में जुट जाती है. और यदि कुछ कमी रह जाती है तो निगम प्रशासन पर जवाबदेही मढ़ दी जाती है. इसलिए इस बार यदि स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग बेहतर नहीं होगी. इसकी जवाबदेही नगर विकास विभाग की ही होगी.