ETV Bharat / state

Patna News: रूपसपुर में कपड़ा व्यवसायी ने की आत्महत्या, कमरे से मिला सुसाइड नोट - Textile Businessman Committed Suicide

राजधानी पटना के कपड़ा व्यवसायी इश्तेयाक अहमद ने रुपशपुर स्थित राजा अपार्टमेंट के चौथे तल्ले में आत्महत्या कर ली. कपड़ा व्यवसायी ने व्यापार में घाटा लगने पर ये कदम उठाया. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

कपड़ा व्यवसायी ने की आत्महत्या
कपड़ा व्यवसायी ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 8:40 AM IST

पटना: राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक कपड़ा व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली. रूपसपुर स्थित राजा काम्प्लैक्स के फ्लैट संख्या 403 निवासी कपड़ा कारोबारी इश्तेयाक अहमद उर्फ गुड्डू ने व्यवसाय में घाटा लगने पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, खुद को गोली से उड़ाया

कपड़ा व्यवसायी ने की आत्महत्या: बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर में पत्नी अलसाना बानो स्कूल से बच्चे को लाने गयी थे. इसी दौरान व्यवसायी ने कमरे में आत्महत्या कर ली. मृतक जहानबाद जिले के इकिलधोरा गांव निवासी मुश्ताक अहमद का पुत्र था. मृतक सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार नय्यर अजमा, हमायुन इफ्तेरवार व मन्यु अजमा हैं. तीनों मिलाकर मेरे कारोबार को बर्बाद कर दिया. तीनों लोगों के कारण तीन करोड़ रुपए डूब गया है. पैसा की लालच में इन लोगों ने मुझे जलील किया है. जिससे तंग आकर आत्महत्या की है.

"पटना के वीना सिनेमा के पास कपड़ा का हॉलसेल दुकान था. तीनों ने मिलकर मेरे बहनोई का तीन करोड़ रुपए का डूबा कर परेशान करते हुए जलील किया था. जिससे तंग आकर आत्महत्या की है. सूचना पाकर पहुंचा तो देखा कि कमरे के दरवाजे बंद था और दरवाजे को तोड़कर अंदर गए तो देखा कि आत्महत्या कर लिया था."- मृतक का साला

"मेरा साला इश्तेयाक अहमद कपड़ा का होल सेल का कारोबार करते थे. जिसे व्यवसाय में तीन करोड़ का घाटा लगने का पता चल रहा है और इसके पीछे तीन लोगों का हाथ भी है, जो कि मरने से पहले इश्तेयाक ने सुसाइड नोट में लिख गए हैं."- मृतक के बहनोई

"व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है और कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है."- अवधेश कुमार, रूपशपुर थानाध्यक्ष

पटना: राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक कपड़ा व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली. रूपसपुर स्थित राजा काम्प्लैक्स के फ्लैट संख्या 403 निवासी कपड़ा कारोबारी इश्तेयाक अहमद उर्फ गुड्डू ने व्यवसाय में घाटा लगने पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, खुद को गोली से उड़ाया

कपड़ा व्यवसायी ने की आत्महत्या: बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर में पत्नी अलसाना बानो स्कूल से बच्चे को लाने गयी थे. इसी दौरान व्यवसायी ने कमरे में आत्महत्या कर ली. मृतक जहानबाद जिले के इकिलधोरा गांव निवासी मुश्ताक अहमद का पुत्र था. मृतक सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार नय्यर अजमा, हमायुन इफ्तेरवार व मन्यु अजमा हैं. तीनों मिलाकर मेरे कारोबार को बर्बाद कर दिया. तीनों लोगों के कारण तीन करोड़ रुपए डूब गया है. पैसा की लालच में इन लोगों ने मुझे जलील किया है. जिससे तंग आकर आत्महत्या की है.

"पटना के वीना सिनेमा के पास कपड़ा का हॉलसेल दुकान था. तीनों ने मिलकर मेरे बहनोई का तीन करोड़ रुपए का डूबा कर परेशान करते हुए जलील किया था. जिससे तंग आकर आत्महत्या की है. सूचना पाकर पहुंचा तो देखा कि कमरे के दरवाजे बंद था और दरवाजे को तोड़कर अंदर गए तो देखा कि आत्महत्या कर लिया था."- मृतक का साला

"मेरा साला इश्तेयाक अहमद कपड़ा का होल सेल का कारोबार करते थे. जिसे व्यवसाय में तीन करोड़ का घाटा लगने का पता चल रहा है और इसके पीछे तीन लोगों का हाथ भी है, जो कि मरने से पहले इश्तेयाक ने सुसाइड नोट में लिख गए हैं."- मृतक के बहनोई

"व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है और कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है."- अवधेश कुमार, रूपशपुर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.