पटना: गर्दनीबाग धरनास्थल पर नियोजित शिक्षक ने वेतनमान के मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही शिक्षकों ने बड़ी संख्या में सामूहिक मुंडन करवा कर विरोध जताया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों के नियोजित शिक्षक मौजूद रहे.
शिक्षकों का कहना था कि हमलोग टीईटी जैसे कठिन परीक्षा पास कर शिक्षक बने हैं, लेकिन सरकार अभी तक पूर्ण राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दिया गया है जो कि गलत है.
अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक
टीईटी शिक्षक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकार टीईटी शिक्षकों को वेतनमान और अन्य सुविधा नहीं देकर उनके साथ अन्याय कर रही है. आज उसी मांग को लेकर हमलोग सड़क पर उतरे हैं और सरकार की नीति का विरोध कर रहे हैं.
सरकार कर रही अन्याय
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. शिक्षकों का साफ साफ कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षकों को वेतनमान और अन्य सुविधा मिलनी चाहिए. उनका कहना है कि पटना हाइकोर्ट ने भी टीईटी शिक्षक के बारे में अपनी टिप्पणी में यही कहा है कि टीईटी शिक्षक को पूर्ण वेतनमान मिलनी चाहिए. इसके बावजूद सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है.