पटना: टीईटी शिक्षक संघ ने बिहार पुलिस और स्थानीय पुलिस से मांग की है कि राज्य के मुंगेर जिले में कथित रूप से लेवी वसूलने की घटना पर अगर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो स्कूलों में सामूहिक तालाबंदी कर दी जाएगी. यह जानकारी दी कि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए दी.
ये भी पढ़ें- Bihar Shikshak Niyojan: नियमावली पर महागठबंधन में तकरार, 20 लाख लोगों को कैसे देंगे रोजगार?
लेवी वसूली कांड से भड़का टीईटी शिक्षक संघ: अमित विक्रम ने कहा कि ''संघ के संज्ञान में यह बात आई है कि मुंगेर जिले के तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से माओवादी के नाम पर लेवी की मांग की जा रही है. किसी प्रधानाध्यापक के व्हाट्सएप नंबर पर भाकपा माओवादी के नाम से पत्र भेज कर तो किसी विद्यालय में पत्र फेंककर डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी की राशि की मांग की जा रही है. उसके अलावा पत्र में साफ साफ शब्दों में लिखा है कि अगर उन्होंने पुलिस से मदद ली तो उन्हें सजा ए मौत मिलेगी.''
विद्यालयी कार्य पर असर: इस घटना के बाद से स्थानीय शिक्षकों में रोष व्याप्त है. साथ ही साथ इसका सीधा असर विद्यालय के कार्यों पर पड़ रहा है. बीते वर्ष भी ऐसे दर्जनों मामले सामने आए थे जिसमें माओवादी के नाम पर स्कूल के रंगदारी की राशि की मांग की जा रही थी. अगर तभी कोई ठोस कार्रवाई की जाती तो दोबारा ऐसी घटनाएं नहीं होती.
'शिक्षकों से मांगी जा रही लेवी': अमित विक्रम ने कहा कि मुंगेर प्रखंड के जमुई, बांका, भागलपुर जोनल कमिटी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की तरफ से प्रखंड क्षेत्र के कई स्कूलों के शिक्षकों से लेवी की मांग की गई है. इससे शिक्षकों में खलबली मच गई है। लेवी को लेकर लिखे गए पत्र में प्राथमिक विद्यालय जगतपुरा बरदघटा स्कूल के प्रभारी से 48 घंटे के भीतर डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई है, जबकि मंजूरा घटवाई स्थान स्थित प्राथमिक विद्यालय आराजी तिलकारी के एक और शिक्षक से डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई है.
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप: अमित विक्रम ने कहा कि टीईटी शिक्षक संघ ऐसी घटनाओं और पुलिस की तरफ से भी जारी अनभिज्ञता की निंदा करता है. संघ मांग करता है कि लेवी वसूलने के मामले में सभी दोषियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. साथ ही पीड़ित शिक्षकों के लिए उचित सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाए क्योंकि इस मामले को पुलिस के संज्ञान में ले जाने की वजह से उनके साथ यह अपराधी तत्व के लोग अनुचित हरकत भी कर सकते हैं. अगर इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तो मुंगेर जिले के सभी विद्यालयों में सामूहिक तालाबंदी कर दी जाएगी.