पटना: टीईटी शिक्षक संघ ने एनआईओएस से प्रशिक्षित सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा होने की तिथि यानी 31 मार्च 2019 से ही प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ देने की मांग की. टीईटी शिक्षक संघ की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम और प्रदेश संगठन महामंत्री राहुल देव सिंह की अगुवाई में इस बाबत शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से मुलाकात भी की.
ये भी पढ़ें- Bihar News : उर्दू-फारसी और अरबी विषयों के लिए विशेष TET-STET पर विचार, शिक्षा विभाग की बड़ी पहल
प्रशिक्षण पूरा होने की तिथि से वेतनमान की डिमांड: इस बारे में अमित विक्रम ने बताया कि अताउर रहमान एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में दिनांक 19.10.2022 को पारित आदेश के संदर्भ में निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार सरकार, पटना केे द्वारा दिशा निर्देश निर्गत किया गया है, जिसमें वैसे शिक्षकों को भी नवनियुक्त मानने को कहा गया है जो NIOS द्वारा संचालित डीएलएड की परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे. जबकि अताउर रहमान बनाम बिहार सरकार का केस वैसे शिक्षकों से संबंधित था, जो या तो परीक्षा में असफल घोषित किए गए थे या जिनका 31 मार्च 2019 तक उनका प्रशिक्षण पूरा नहीं हो पाया था, शिक्षा विभाग ने उन्हें उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया था.
31 मार्च 2019 को हुआ था प्रशिक्षण: अमित विक्रम ने कहा कि NIOS कार्यालय द्वारा भी एक पत्र निर्गत कर यह स्पष्ट किया है कि NIOS से संचालित डीएलएड कोर्स की प्रशिक्षणचर्या 31 मार्च 2019 को ससमय पूर्ण कर ली गई थी और उनके सर्टिफिकेट में मुद्रण तिथि से इसका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मांग किया कि विभाग द्वारा निर्गत पत्र में सुधार कर एक स्पष्ट पत्र निर्गत किया जाए, जिसमें वैसे शिक्षकों को इससे अलग रखा जाए जो NIOS के माध्यम से 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षण पूरा कर लिए हैं.
'प्रति माह 10 से 12 हजार का नुकसान': हालांकि, उनका परीक्षा फल प्रकाशन तिथि विभिन्न कारणों से अलग-अलग डेट में अंकपत्र पर अंकित है. जिस प्रकार बिहार सरकार द्वारा संचालित ओडीएल के माध्यम से प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा होने की तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ दिया गया है. उसी प्रकार एनआईओएस से भी प्रशिक्षित शिक्षकों को उनके प्रशिक्षण पूरी होने की तिथि यानी 31 मार्च 2019 से ही प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ दिया जाए.
''अगर विभागीय स्तर पर इसमें संज्ञान नहीं लिया गया तो जारी विभागीय पत्र से राज्य के करीब 65 हजार शिक्षकों को प्रतिमाह 10 से 12 हजार का नुकसान हो सकता है. जो शिक्षकों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होगा.''- अमित विक्रम, अध्यक्ष, टीईटी शिक्षक संघ