पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान बम ब्लास्ट (Gandhi Maidan Bomb Blast) मामले में बेऊर जेल में बंद दस आतंकियों की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईए (NIA) के विशेष अदालत में पेशी होगी. वहीं दरभंगा बम ब्लास्ट (Darbhanga Bomb Blast) मामले में बेऊर जेल में बंद चारों आतंकियों की 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईए की विशेष अदालत (Special Court) में पेशी होनी है.
ये भी पढ़ें:गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में एक बार फिर शुरू हुई सुनवाई, जल्द होगा फैसला
बता दें कि 27 अक्टूबर 2013 को भाजपा की गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान आतंकवादियों द्वारा सिलसिलेवार ढंग से कई बम विस्फोट किये गए. जिसमें 6 लोगों की मृत्यु और सैकड़ों लोग घायल हो गये थे. उसी दिन पटना जंक्शन पर भी विस्फोट किया गया था. इस मामले में एनआईए ने अनुसंधान कर 21 अगस्त 2014 को कुल 11 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. वर्तमान में अभियुक्तों के खिलाफ मामले की सुनवाई चल रही है.
दरभंगा बम ब्लास्ट मामले के आरोपियों की पेशी होनी है. दरभंगा बम ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपी इमरान उसका भाई नासिर सलीम और कफील बेऊर जेल में बंद है. नासिर इमरान और कफिल को एनआईए रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:गांधी मैदान बम विस्फोट मामले में तकनीकी कारणों से नहीं हुई सुनवाई
जबकि इस बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड हाजी सलीम उर्फ मोहम्मद सलीम की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से फिलहाल बेउर जेल के हॉस्पिटल में बंद है. जहां पर एनआईए ने कोर्ट के आदेश से जेल में ही उसे रिमांड लेकर पूछताछ कर चुकी है.
दरभंगा ब्लास्ट मामले में चारों आरोपियों को कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी करवाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की वह सभी न्यायिक हिरासत में रहेंगे या एनआईए फिर से उन्हें रिमांड पर लेने की अर्जी लेता है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Blast Update: हैदराबाद पहुंची दरभंगा ब्लास्ट की जांच की आंच, आज पहुंचेंगे रेल DSP
बता दें कि बीते 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन से आए एक पार्सल में अचानक विस्फोट हो गया था. यह पार्सल 15 जून को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से दरभंगा के किसी सुफियान नामक व्यक्ति के लिए बुक कराया गया था. कुलियों के द्वारा इसे ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 2 से इस पार्सल को ट्रेन से उतारे जाने और फिर ओवर ब्रिज के रास्ते प्लेटफार्म नंबर 1 पर लाने के बाद इसमें ब्लास्ट हो गया था.
ये भी पढ़ें:दरभंगा ब्लास्ट: झारखंड के चतरा से भी जुड़े तार, सुरक्षा एजेंसियों को है इसकी तलाश
ये भी पढ़ें: Darbhanga Blast: इंडियन मुजाहिदीन का गढ़ रहा है दरभंगा, ब्लास्ट से उठ रहे कई सवाल