ETV Bharat / state

राम जानकी मार्ग: पहले फेज के तहत सिवान से मशरख के लिए 1047 करोड़ की निविदा जारी - पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन

राम जानकी मार्ग के पहले फेज के तहत सिवान से मशरख के लिए 1047 करोड़ की निविदा (Tender worth Rs 1047 crore issued for Mashrakh from Siwan) जारी कर दी गई है. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 4 लेन में निर्माण हो जाने से जहां एक ओर श्रद्धालुओं को भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या जाने के लिए एक अलग मार्ग उपलब्ध हो पाएगा, वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को भी आवागमन में सहूलियत होगी.

सिवान से मशरख के लिए 1047 करोड़ की निविदा
सिवान से मशरख के लिए 1047 करोड़ की निविदा
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 9:19 AM IST

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने कहा कि राम जानकी मार्ग (Ram Janki Marg) के अंतर्गत बिहार राज्य में प्रथम पैकेज के रूप में सिवान से मशरख तक कुल 50 किमी लम्बाई में चार लेन सड़क निर्माण कुल 1027 करोड़ रुपये की लागत से कराने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निविदा निर्गत की गई है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर: अजगैबीनाथ धाम में 14 जुलाई से श्रावणी मेला, मंत्री नितिन नवीन ने किया निरीक्षण

सिवान से मशरख के लिए 1047 करोड़ की निविदा: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राम जानकी मार्ग के पथांश में कुल चार बाईपास का निर्माण किया जाना है, जिसमें सिवान बाईपास (4.63 किमी), तरवारा बाईपास (7.38 किमी), बसंतपुर बाईपास (14.66 किमी) एवं मशरख बाईपास (2.29 किमी) शामिल है. इसके अतिरिक्त उक्त पथांश में 01 वृहत सेतु, 14 लघु सेतु, 15 अन्डरपास, 01 आरओबी और दो ग्रेड सेपरेटर शामिल है.

नितिन नवीन ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बिहार राज्य में रामजानकी मार्ग के संपूर्ण लगभग 240 किमी लंबे पथांश को 4 लेन में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. उसी कड़ी में प्रथम चरण में सिवान से मशरख पथांश को 4 लेन में विकसित करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है. उन्होंने बताया कि दूसरे पैकेज में मशरख से चकिया तक कुल 48 किमी पथांश और तीसरे पैकेज में चकिया से भिट्ठामोड़ तक कुल 103 किमी पथांश को 4 लेन में विकसित करने के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त मेहरौना घाट से सिवान तक कुल 40 किमी पथांश को 4 लेन में विकसित करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है.

दर्शन के साथ-साथ यात्रा भी सुगम: पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि राम जानकी मार्ग 4 लेन में निर्माण हो जाने से जहां एक ओर श्रद्धालुओं को भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या जाने के लिए एक अलग मार्ग उपलब्ध हो पाएगा, वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को भी आवागमन में सहूलियत होगी. उन्होंने राज्य की सड़क संरचनाओं के विकास में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया.

पढ़ें- आसान सफर.. जाम से मुक्ति.. मरीन ड्राइव का मजा...यह है पटना का क्वीन नेकलेस

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने कहा कि राम जानकी मार्ग (Ram Janki Marg) के अंतर्गत बिहार राज्य में प्रथम पैकेज के रूप में सिवान से मशरख तक कुल 50 किमी लम्बाई में चार लेन सड़क निर्माण कुल 1027 करोड़ रुपये की लागत से कराने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निविदा निर्गत की गई है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर: अजगैबीनाथ धाम में 14 जुलाई से श्रावणी मेला, मंत्री नितिन नवीन ने किया निरीक्षण

सिवान से मशरख के लिए 1047 करोड़ की निविदा: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राम जानकी मार्ग के पथांश में कुल चार बाईपास का निर्माण किया जाना है, जिसमें सिवान बाईपास (4.63 किमी), तरवारा बाईपास (7.38 किमी), बसंतपुर बाईपास (14.66 किमी) एवं मशरख बाईपास (2.29 किमी) शामिल है. इसके अतिरिक्त उक्त पथांश में 01 वृहत सेतु, 14 लघु सेतु, 15 अन्डरपास, 01 आरओबी और दो ग्रेड सेपरेटर शामिल है.

नितिन नवीन ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बिहार राज्य में रामजानकी मार्ग के संपूर्ण लगभग 240 किमी लंबे पथांश को 4 लेन में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. उसी कड़ी में प्रथम चरण में सिवान से मशरख पथांश को 4 लेन में विकसित करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है. उन्होंने बताया कि दूसरे पैकेज में मशरख से चकिया तक कुल 48 किमी पथांश और तीसरे पैकेज में चकिया से भिट्ठामोड़ तक कुल 103 किमी पथांश को 4 लेन में विकसित करने के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त मेहरौना घाट से सिवान तक कुल 40 किमी पथांश को 4 लेन में विकसित करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है.

दर्शन के साथ-साथ यात्रा भी सुगम: पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि राम जानकी मार्ग 4 लेन में निर्माण हो जाने से जहां एक ओर श्रद्धालुओं को भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या जाने के लिए एक अलग मार्ग उपलब्ध हो पाएगा, वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को भी आवागमन में सहूलियत होगी. उन्होंने राज्य की सड़क संरचनाओं के विकास में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया.

पढ़ें- आसान सफर.. जाम से मुक्ति.. मरीन ड्राइव का मजा...यह है पटना का क्वीन नेकलेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.