पटना: राजधानी पटना में टीकाकरण (Vaccination in Patna) को लेकर गुरुवार से विशेष अभियान (Special Operation) शुरू हो रहा है. इस विशेष अभियान के तहत पटना नगर निगम के 75 वार्डों में 10 दिन के लिए मिशन मोड (Mission Mode) में कोरोना टीकाकरण का कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: पटना में एक बार फिर 'टीके का टोटा', PMCH छोड़ किसी भी केंद्र में कोवैक्सीन नहीं
हर वार्ड में एक टीम के द्वारा 10 दिनों तक लगातार टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. लक्ष्य रखा गया है कि 25 जुलाई तक सभी 75 वार्ड को शत प्रतिशत टीकाकृत कर दिया जाए. इस अभियान को सफल बनाने और सुचारू संचालन के लिए पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी तथा वार्ड पार्षदों के साथ जूम के माध्यम से वर्चुअल बैठक की और वार्ड पार्षदों से आवश्यक फीडबैक और सुझाव लिए.
ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: पटना में टीकाकरण के लिए मेगा इवेंट, एक और केंद्र पर 24x7 वैक्सीनेशन
बैठक में सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह, अपर समाहर्ता विनायक मिश्रा समेत नगर निगम के कई पदाधिकारी और अधिकारी भी मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी और वार्ड पार्षद को आपसी समन्वय बनाकर लगातार 10 दिनों तक हर वार्ड में मिशन मोड में टीकाकरण कार्य करने का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर ईशान किशन ने लिया कोवैक्सीन का दूसरा डोज, PM मोदी और CM नीतीश का जताया आभार
75 वार्ड में टीकाकरण के लिए 75 टीम का गठन किया गया है. जिसमें एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर और शिक्षक शामिल हैं. सिविल सर्जन द्वारा अंचल वार और वार्ड वार टीम का गठन कर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. वार्ड में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने की जवाबदेही संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी और वार्ड पार्षद को दिया गया है.
ये भी पढ़ें- जज्बे को सलाम : बाढ़ के पानी से गुजर कर टीकाकरण के लिए घर-घर पहुंच रहीं जीविका दीदी
बताते चलें कि पटना में कुछ दिनों से सेकेंड डोज वैक्सीनेशन के लिए लोग परेशान हो रहे थे. टीका खत्म होने से लोगों को दूसरा डोज लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लगातार चार दिन वैक्सीन की किल्लत रहने के बाद रविवार को वैक्सीन की आपूर्ति हुई. जिसके बाद सिर्फ सोमवार को ही पटना सदर के 46 सेंटरों पर सुचारू रूप से वैक्सीनेशन हुए. फिर वैक्सीन खत्म हो गई और इस वजह से मंगलवार को सिर्फ सात केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन का कार्य चला.