ETV Bharat / state

IGIMS के तर्ज पर पटना AIMS में टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत - Telemedicine service started

आईजीआईएमएस के तर्ज पर पटना एम्स में भी टेलीमेडिसिन सेवा की शुरूआत की गई. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने एक नंबर भी जारी किया है. जारी नंबर पर मरीज मुफ्त में फोन पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श ले सकेंगे.

पटना AIMS में टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत
पटना AIMS में टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 4:56 PM IST

पटना: आईजीआईएमएस के बाद अब पटना एम्स में भी टेलीमेडिसिन की सेवा की शुरुआत की गई है. अब लोग घर बैठे एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं. टेलीमेडिसिन की सेवा को लेकर पटना एम्स ने 0612- 245 1923 फोन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर फोन कर मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों की चिकित्सीय परामर्श मुफ्त में ले सकते हैं.

'वायरस संक्रमण को देखते हुए शुरू की गई सुविधा'
इस मामले पर पटना एम्स के टेलीमेडिसिन के प्रभारी इमरजेंसी एंड ट्रामा के हेड डॉ. अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पटना एम्स ने यह सुविधा की शुरुआत की है. मरीज अस्पताल में कॉल कर विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे. स सेवा के शुरू होने के बाद काफी लोगों के फोन कॉल आ रहे हैं. इनमें से अधिकतर कॉल बक्सर, बेतिया, दानापुर, फतुआ के लोगों के ज्यादा कॉल आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग कोरोना मामले की जानकारी ले रहे हैं. किसी को गले में खराश तो किसी को सुखी खांसी की समस्या परेशान कर रही है. उन्होंने लोगों से बेवजह कॉल नहीं करने की अपील की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सुबह 10 से शाम के 4 बजे तक मौजूद रहेंगें डॉक्टर
पटना एम्स में मंगलवार के दिन के 12 से 2 के बीच डॉक्टर टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को चिकित्सीय परामर्श दे रहे हैं. एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह को टेलीमेडिसिन के लिए जल्द ही डॉक्टरों का रोस्टर बनाने का आदेश दिया है. पटना एम्स की ओर से यह जानकारी दी गई है कि बुधवार से टेलीमेडिसिन के लिए तीन शिफ्ट में दिन के 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे. जो लोगों को फोन पर चिकित्सीय परामर्श देंगे.

पटना: आईजीआईएमएस के बाद अब पटना एम्स में भी टेलीमेडिसिन की सेवा की शुरुआत की गई है. अब लोग घर बैठे एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं. टेलीमेडिसिन की सेवा को लेकर पटना एम्स ने 0612- 245 1923 फोन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर फोन कर मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों की चिकित्सीय परामर्श मुफ्त में ले सकते हैं.

'वायरस संक्रमण को देखते हुए शुरू की गई सुविधा'
इस मामले पर पटना एम्स के टेलीमेडिसिन के प्रभारी इमरजेंसी एंड ट्रामा के हेड डॉ. अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पटना एम्स ने यह सुविधा की शुरुआत की है. मरीज अस्पताल में कॉल कर विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे. स सेवा के शुरू होने के बाद काफी लोगों के फोन कॉल आ रहे हैं. इनमें से अधिकतर कॉल बक्सर, बेतिया, दानापुर, फतुआ के लोगों के ज्यादा कॉल आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग कोरोना मामले की जानकारी ले रहे हैं. किसी को गले में खराश तो किसी को सुखी खांसी की समस्या परेशान कर रही है. उन्होंने लोगों से बेवजह कॉल नहीं करने की अपील की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सुबह 10 से शाम के 4 बजे तक मौजूद रहेंगें डॉक्टर
पटना एम्स में मंगलवार के दिन के 12 से 2 के बीच डॉक्टर टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को चिकित्सीय परामर्श दे रहे हैं. एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह को टेलीमेडिसिन के लिए जल्द ही डॉक्टरों का रोस्टर बनाने का आदेश दिया है. पटना एम्स की ओर से यह जानकारी दी गई है कि बुधवार से टेलीमेडिसिन के लिए तीन शिफ्ट में दिन के 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे. जो लोगों को फोन पर चिकित्सीय परामर्श देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.