पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना दौरे के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा (Patna Sahib Gurdwara) पहुंचे. जहां दोनों नेताओं ने गुरु गोविन्द सिंह महाराज के दरबार में मत्था टेका और देश-प्रदेश में अमन चैन की कामना की. इस दौरान तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधक कमिटी की ओर से उन्हें उपहार के रूप में सारोपा और प्रतीक चिन्ह सौंपा गया.
ये भी पढ़ें-मोदी के सामने नीतीश होंगे विपक्ष का चेहरा? बोले KCR- सब लोग बैठकर बातचीत करेंगे, जल्दबाजी नहीं
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि लम्बे समय के बाद गुरु घर में आने का उन्हें मौका मिला है. गुरु महाराज से उन्होंने राज्य की तरक्की और देश में अमन चैन बनी रहे, इसके लिए दुआ मांगी है. बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर (Telangana CM KCR Bihar Visit) बुधवार को आए थे. पटना में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. केसीआर ने कहा आज बड़े भाई नीतीश कुमार से बात हुई है. कई चीजों पर सहमति बनी है.
गुरूद्वारा में टेका मत्था: पटना दौरे के दौरान सीएम केसीआर ने कहा कि बीजेपी सरकार को बाहर करना है, क्योंकि पिछले आठ सालों में देश में किसी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. हालांकि नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी (Nitish Kumar PM candidature) पर उन्होंने कहा कि अभी जल्दबाजी नहीं है. सर्वसम्मति से इस पर आने वाले समय में फैसला होगा. पटना में कार्यक्रम के बाद वे पटना साहिब गुरूद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और देश में अमन चैन की कामना की. जिसके बाद सीएम केसीआर हैदराबाद के लिए रवाना हो गये.
ये भी पढ़ें-तेलंगाना CM ने की लालू यादव से मुलाकात, राबड़ी आवास में KCR का गर्मजोशी से स्वागत