पटना: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप के कारण राजद खेमे में कुछ दिनों पहले काफी भूचाल मचा हुआ था. जिसे अब तेज खुद ठीक करने लगे हैं. पहले तेज प्रताप भाई तेजस्वी के साथ सुलह कर लगातार चुनाव प्रचार में दिखने लगे और बयान दिया कि दोनों भाई एक हैं. वहीं अब सबसे बड़े दुश्मन मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र से भी तेज प्रताप ने मनमुटाव दूर कर लिया है.
एक लंबे अरसे के बाद तेजस्वी, तेज प्रताप और भाई वीरेंद्र एक साथ मंच पर दिखाई दिए. लोकसभा चुनाव 2019 के क्रम में यह पहली बार है जब यह तीनों एकसाथ नजर आए हैं. तीनों बहन मीसा भारती के लिए वोट मांगने मनेर पहुंचे. वहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित भी किया. तेज, तेजस्वी और मीसा के साथ विधायक भाई वीरेंद्र ने भी मंच साझा किया.
तेज प्रताप ने भाषण में किया भाई वीरेंद्र का जिक्र
तेज प्रताप ने संबोधन में मंच पर बैठे भाई वीरेंद्र का नाम लेते हुए कहा कि भाई वीरेंद्र हमारी पार्टी के कर्मठ नेता हैं और उन्होंने मनेर विधानसभा क्षेत्र में काफी काम किया है. तेज प्रताप यहीं नहीं रुके उन्होंने विधायक की तारीफ जारी रखी और कहा कि इस चुनाव में बहन मीसा के लिए भी वह अपने स्तर से काफी काम कर रहे हैं. उनका काम सराहनीय है.
एक समय में एक-दूसरे के नाम से भी थी नफरत
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दोनों नेता एक-दूसरे को देखना तो दूर एक-दूसरे का नाम तक नहीं सुनना चाहते थे. लगातार मीडिया में एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते थे. एक तरफ भाई वीरेंद्र ने यह कह दिया था कि कौन है तेज प्रताप मैं किसी तेज प्रताप को नहीं जानता. तो वहीं, तेज प्रताप ने भाई वीरेंद्र को कीचड़ की संज्ञा देते हुए कहा था कि वह कीचड़ में पत्थर नहीं फेंकते. लेकिन, आज यह बात साबित होती है कि राजनीति में कुछ फिक्स नहीं है. बहरहाल, आखिरी चरण के चुनाव में राजद खेमा मीसा भारती को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.