पटना: राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर के बाहर एक और नया पोस्टर लगाया गया है. इसमें तेजस्वी यादव को बाहुबली की तरह दिखाया गया है.
बिहार में चुनाव से पहले पोस्टर बाजी चरम पर है. एक तरफ जदयू लगातार तेजस्वी यादव और लालू यादव के परिवार पर हमले बोल रहा है. शहर में कई जगहों पर लालू परिवार पर हमला बोलते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. उधर राजद कार्यालय के समीप तेजस्वी यादव के भी कई पोस्टर पार्टी की ओर से लगाए गए हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:01:06:1600857066_bh-pat-tejaswi-bahubali-poster-pkg-7200694_23092020105812_2309f_00414_177.jpg)
कार्यकर्ताओं ने लगाया पोस्टर
वहीं कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने तरीके से अपने नेता को खुश करने के लिए पोस्टर लगाए हैं. इन्हीं में से एक नया पोस्टर देखने को मिला है जिसमें तेजस्वी यादव को बाहुबली बताया गया है. इसमें तेजस्वी यादव को बाहुबली फिल्म के अमरेंद्र बाहुबली की तरह दिखाया गया है. वहीं पोस्टर पर लिखा है ‘जिया हो बिहार के लाला’.