पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों ने सदन को एक तरीके से हाईजैक कर लिया था. ऐसी स्थिति में अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता लेनी पड़ी और हंगामा कर रहे विधायकों को बाहर किया गया. घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा बिहार विधानसभा में चलता रहा.
ये भी पढ़ें- बहस करने के लिए CM आ जाएं मैदान में... नहीं तो हाथों में चूड़ियां पहनकर बैठें- तेजस्वी यादव
'विपक्षी विधायकों के तेवर तल्ख'
हंगामे के बाद विपक्षी विधायकों के तेवर तल्ख हैं. विधायकों ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया और परिसर में समानांतर सदन चलाया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जब तक माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम लोग सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे.
''विधायकों को गालियां दी गई, मारा गया, पीटा गया. महिला विधायकों का भी चीर हरण हुआ. पूरे घटनाक्रम के लिए नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए और जो अधिकारी दोषी हैं. सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. हम इस बात पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं कि अगले 5साल तक विपक्षी सदस्य सदन की कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेंगे''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
ये भी पढ़ें- विपक्षी दल के नेताओं ने विधानसभा के बाहर लगाई सभा, नहीं गए सदन
'सीएम नीतीश कुमार माफी मांगे'
कल जो कुछ बिहार विधानसभा में हुआ वह लोकतंत्र के लिए काला अध्याय था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरे घटनाक्रम के लिए नीतीश कुमार को दोषी ठहराया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलिस की ताकत पर पुलिस एक्ट को पारित करवाया गया. नीतीश कुमार बेहद कमजोर मुख्यमंत्री हैं.